भोपाल। श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा सीहोर जिले के आष्टा तहसील के कुमड़ावदा में महासभा के बोर्ड का लोकार्पण एवं क्षत्रिय मिलन समारोह का आयोजन 20 फरवरी को किया जाएगा। जो सुबह 10 बजे से 4 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेश भर से राजपूत समाज के लोगों से पहुंचने की अपील की है।
इस आयोजन की तैयारियां बड़े स्तर पर की जा रही है। शाजापुर, भोपाल, सीहोर सहित कई जिलों में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए बैठक कर रणनीति बनाई जा रही है, वहीं समाज का उत्थान कैसे हो इस पर भी विचार किया जा रहा है।

भोपाल जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत, नरेश राजपूत ने सभी लोगों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है, वहीं राजेश जी के संगठन के प्रति रुचि व लगन से काम करने पर लोगों का दिल जीत लिया है। भोपाल, सीहोर, श्यामपुर सहित कई जगह आयोजन में शामिल होने के लिए लोगों से संपर्क किया जा रहा है।