TIO MUMBAI
शिवसेना की राज्य सभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी को पत्र लिखकर बताया है कि पुलिस द्वारा बेटियों की सुनवाई नहीं हो रही जबकि सरकार का उद्देश्य है बचाओ बेटी पढ़ाओ पर उन पर हो रहे अत्याचारों पर सरकार मौन है।

प्रियंका चतुर्वेदी समय -समय पर अलग-अलग मुद्दों पर केंद्र सरकार को अपने पत्तों के माध्यम से जगाने की कोशिश करती है। राज्य सभा में भी वे ऐसे अनेक सामाजिक मुद्दों पर बोलती है। समाज में आज ऐसे ही राजनीतिक लोगों की जरूरत रहती है जो आम जनता के सवालों को सरकार तक पहुंचाए।