शिवराज के गृह जिले में कंजरों का आतंक

0
305

TIO भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में कंजर गिरोह का बाइक चोर सक्रिय है। बाइक चोरों का भय इतना है, कि पीड़ित पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने से भी डरते है, लेकिन पुलिस की नाकामी की वजह से इन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में लोग इनके भय से दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हो जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि इनका अड्डा शुजालपुर जिले के माधौपुर में है। सीहोर के आसपास के कई गांवों से कंजर गिरोह बाइक चुराकर ले जा रहा है और फिर दलालों के माध्यम से आधी कीमत में बाइक वापस ग्रामीणों को लौटा देते है।

लोगों का कहना है कि पुलिस को सब पता होता है, लेकिन वह कंजरों पर कार्रवाई नहीं करती, जिसके कारण हमारी बाइक, ट्रैक्टर और वाहन चोरी करके ले जाते है और हमें ही आधी कीमत पर दलालों के माध्यम से बाइक दे देते है, और यदि हम पुलिस के पास जाते है तो कंजर गिरोह बाइक के पुर्जे बेच देता है और हमें कुछ नहीं मिलता। हमने शिवराज सरकार को इसलिए वोट दिया था कि हमारी समस्या दूर होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ वहीं कांग्रेस भी इस मुद्दे पर चुप है। सीहोर जिले के सेवनिया गांव से भी बाइक चोरी हुई, लेकिन ग्रामीणों ने डर से रिपोर्ट नहीं लिखवाई। लोगों का कहना है कि पुलिस की कंजरों से मिलीभगत है तभी तो उन्हें पुलिस का डर नहीं है।