मुंबई। मुंबई के मुब्रा से एक शिक्षक को अपने स्टूडेंट्स का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक पर आरोप है कि वह अपने स्टूडेंट्स को प्रताड़ित करता था। एक महिला ने बताया है कि उनके बेटे को रात में बुरे सपने आते थे और वह रात में कुछ ना कुछ बड़बड़ाता था। उन्होंने बताया है कि कई हफ्ते से उनका बेटा रात में ‘सर प्लीज नहीं’ कहते हुए उठकर बैठ जाता था।
Teacher used to harass her student sexual harassment, complaint of mother, case filed
महिला ने कहा कि वह अपने बेटे की इस समस्या से काफी चिंतित थीं। महिला ने शिक्षक पर दो और बच्चों को इसी तरह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। टीचर के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। महिला ने टीचर के तीन सहयोगियों के नाम पर भी शिकायत की है।
बच्चे के पेट में होता था दर्द
वह कहती हैं, ‘मुझे पहली बार शक तब हुआ जब पिछले साल मेरे बेटे को पेट में दर्द होने लगा और उसे कई बार डायरिया हो गया। शुरू में कई बार मैंने ज्यादा नहीं सोचा लेकिन जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो मैं डॉक्टर के पास गई। हम बड़े अस्पतालों में भी गए लेकिन कोई फायदा ही नहीं हो रहा है।’
महिला के आगे बताया, ‘मेरा बेटा रात में, ‘सर प्लीज मत करिए, मत करिए’ कहते हुए उठ जाता था। मैंने उससे कई बार पूछा भी लेकिन वह सिर्फ परेशान होता था और बताता कुछ भी नहीं था। वह सिर्फ यही कहता कि टीचर ने डांटा है इसलिए वह परेशान है। एकदिन मैंने उसकी जांघ पर चोट के निशान देखे, वहीं से मुझे भरोसा हो गया कि कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है। मैंने उसे गले लगाकर पूछा कि क्या हुआ है?’
बच्चे ने लिखकर बताई पूरी कहानी
उन्होंने आगे कहा, ‘शुरूआत में तो वह हिचकिचा रहा था इसलिए मैंने उसे एक पेन और पेपर दिया तो उसने पूरा कहानी मुझे लिखकर बता दी। मुझे पढ़कर तो भरोसा ही नहीं हुआ। मुझे याद आने लगा कि वह बार-बार कोचिंग ना जाने की बात कहा करता था लेकिन तब मुझे लगा कि यह तो बच्चों की आदत होती है।’ पिछले हफ्ते महिला ने मुंब्रा पुलिस के पास ट्यूशन टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। अब महिला का कहना है कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद कुछ नहीं किया। सीनियर इंस्पेक्टर किशोर पसालकर का कहना है कि पूछताछ चल रही है।