उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण की वोटिंग :ईवीएम का दब रहा सिर्फ एक बटन

0
226

TIO NEW DELHI

उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया की 57 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी में सुबह नौ बजे तक 8.69 फीसदी मतदान हो गया है। सबसे ज्यादा बस्ती में वोटिंग हुई हैसमाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत की है। आरोप है कि गोरखपुर जिले की गोरखपुर शहर 322 के बूथ संख्या 16 पर भाजपा कार्यकर्ता बूथ में अंदर बैठकर मतदाताओं पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव डाल रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।

वहीं, सपा ने ट्वीट किया है कि गोरखपुर जिले की खजनी विधानसभा-325 के बूथ नंबर पर-130 पर आधे घंटे से ईवीएम खराब है मतदान कार्य बाधित है बलिया के रसड़ा में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर और उनके परिवार के सदस्य ने मतदान किया। बेल्थरारोड विधानसभा के बसपा प्रत्याशी प्रवीण प्रकाश ने मतदान किया। बांसडीह में भाजपा प्रत्याशी केतकी सिंह ने पति के साथ मतदान किया। संबकबीर नगर जिले की बूथ संख्या 207 मतदान स्थल तिलकूपुर का ईवीएम 80 वोट पड़ने के बाद सुबह 8:00 बजे खराब हो गई। इसके चलते मतदान प्रभावित हो गया। मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 156 प्रथमिक विद्यालय बरगदवां खुर्द में एक घंटे से मतदान बंधित है। वहीं,
परसहर मतदान केंद्र के बूथ संख्या 7 पर ईवीएम खराब होने के कारण एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ।

 योगी सरकार में मंत्री स्वाती सिंह के पति और बलिया सदर से भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर देर रात हमला हुआ है। उन्होंने बताया कि दुबहर इलाके में रात 12:30 बजे हमला हुआ। इसमें उनके साथ चल रहे भाजपा नेता टुनजी पाठक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। सुरक्षाकर्मियों के मोर्चा संभालने पर हमला करने वाले भाग निकले। इस दौरान लखनऊ की एक गाड़ी और उसके ड्राइवर को समर्थकों ने पकड़ लिया।