TIO NEW DELHI
पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं। दिल्ली में गुरुवार से घरेलू पीएनजी गैस की कीमत में इजाफा करने का फैसला लिया गया है। घरेलू पीएनजी की कीमत में 1.00 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ नई कीमत 36.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। इसके अलावा सीएनजी के दामों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
महंगाई और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने जताया रोष
बढ़ती महंगाई सहित पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने करीब 25 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
दरों में संशोधन के करीब साढ़े चार महीने बाद एक बार फिर लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेट्रोल उत्पादों की कीमत बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की। रोष जताते हुए कार्यकर्ताओं के सिर पर एलपीजी सिलेंडर रखकर विरोध जताया।