फौजियों के सम्मान में पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी का वाहन बमुश्किल पहुंचा

0
351

ग्रामीणों ने बताया जनप्रतिनिधि नहीं बनने दे रहे सड़क
भोपाल

ग्राम दुपाड़िया दांगी काकड़ कॉलोनी में सेवानिवृत्त फौजियों का सम्मान करते जाते मंत्री प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा का वाहन सड़क नहीं होने से बमुश्किल पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक और सरपंच से कई बार ज्ञापन दे चुके लेकिन आज तक दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी तक सड़क नहीं बनी। ग्राम दुपाड़िया दांगी के पूर्व सरपंच हरिसिंह पिपलौदिया, गुलाब सिंह पिलौदिया, रमेश पिपलौदिया, गुरुबगस, देव सिंह हाड़ा ने बताया कि जनप्रतिनिधि हमारे गांव और कॉलोनी में सड़क नहीं बनने दे रहे है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो चुनाव नजदीक आ रहा है। हमारे राजपूत समाज के सीहोर जिले में 50 गांव है। यदि हमारी समस्या दूर नहीं हुई तो हम सब मिलकर आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में बच्चों जूते-चप्पल हाथ में रखकर ले जाते है। सड़क नहीं होने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। क्योंकि बारिश के समय में वाहन नहीं चलने से अस्पताल समय पर नहीं पहुंच पाते लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते है।