‘वीरे दी वेडिंग’ कभी लाती है मुस्कान तो कभी रूलाती

0
709

शशी कुमार केसवानी

शशांक घोष की फिल्म वीरे दी वेडिंग सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में करीना कपूर , सोनम कपूर, शिखा तलसानिया और स्वरा भास्कर लीड भूमिका में हैं। वहीं मेल लीड में टीवी का जाना-माना सितारा सुमित व्यास हैं। फिल्म में गर्लपॉवर को दिखाया गया है। चार लड़कियों के जीवन पर आधारित इस फिल्म को ट्रेलर के रिलीज होने के बाद ही लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई थी। चारों ही लड़कियां अपनी लाइफ को अपने रुल्स के अनुसार जीना और फन करना चाहती है।
‘Veer The Wedding’ sometimes brings smiles and sometimes roulette
फिल्म की कहानी को गर्लगैंग्स आसानी ने रिलेट कर सकते हैं। बोल्ड संवादों से भरी इस यह फिल्म म्यूजिक लवर्स के बीत भी काफी पॉपुलर है क्योंकि फिल्म के गाने पहले से ही लोगों को पसंद हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो चार लड़कियों में एक लड़की शादी करना चाहती हैं तो दूसरी तलाक, जबकि तीसरी शादीशुदा है।

चौथी रिलेशनशिप या कमिटमेंट्स से दूर भागती है। फिल्म में करीना कपूर ने कालिंदी का रोल अदा किया है जिसे शादी या प्यार से डर लगता है तो वहीं सुमित व्यास ऋषभ की भूमिका में नजर आ रहे हैं। कालिंदी और ऋषभ की प्रेम-कहानी फिल्म की स्टोरी आगे बढ़ाती है। इस दौरान कालिंदी की सहेलियों को भी कई उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं। कालिंदी शादी से भाग जाना चाहती है जबकि उसकी फ्रेंड्स शादी के लिए मनाने की कोशिश करती हैं तो वह नाराज हो जाती है।

चार दोस्तों की दोस्ती से सजी यह खूबसूरत फिल्म को देखकर आप भावुक भी हो जाते हैं तो कभी-कभी आपके चेहरे पर मुस्कान भी खिल जाती है। फिल्म आपको सरप्राइज भी देगी। समाज में आज कई महिलाएं या गर्लगैंग्स हैं जो इस फिल्म की लड़कियों की तरह की अपना जीवन बिताना चाहते हैं। यदि आप भी अपने दोस्तों से इस फिल्म को रिलेट कर पा रहे हैं तो फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाघरों मे जाना पड़ेगा करना पड़ेगा।
*मुझे तो फिल्म दमदार लगीं।
अपनी तरफ से फिल्म को 4 स्टार्स देता हूँ।