TIO BHOPAL
मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। प्रदेशभर में सुबह 9 बजे तक यानी 2 घंटे में 18% वोटिंग हो चुकी है। मतदान से पहले मुरैना प्रशासन ने बुलडोजर के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इतना ही नहीं थानों में भी बुलडोजर खड़े करवा दिए। साथ ही हिदायत दी कि अगर चुनाव में उपद्रव किया तो उनके अवैध मकान बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए जाएंगे। बता दें कि मुरैना में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में छह जगह उप्रदव हुआ था। इसमें तहसीलदार समेत 6 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद प्रशासन ने दूसरे दिन गूंजबधा गांव में तीन आरोपियों के मकान बुलडोजर से तोड़ दिए।
तीसरे चरण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वोट डालेंगे। CM सपरिवार सीहोर जिले में गृह ग्राम जैत पहुंचेंगे। बता दें कि ग्राम जैत की पंचायत समरस पंचायत है। इस पंचायत के सभी पंच और सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। ग्राम जैत से बुधनी जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक -13 से सदस्य का निर्वाचन भी निर्विरोध हुआ है। केवल जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-14 के उम्मीदवार के चुनाव के लिए मतदान आज हो रहा है। मुख्यमंत्री केवल जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए मतदान करेंगे।
40 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
आज सुबह 7 बजे से प्रदेश के 39 जिलों में 92 जनपद की 6607 ग्राम पंचायतों में वोटिंग शुरू हो चुकी है। आखिरी चरण में 1 करोड़ 13 लाख 11 हजार 479 वोटर ‘गांव की सरकार’ चुनेंगे। पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य चुने जा रहे हैं। एक मतदाता 4 वोट डाल रहे हैं। दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। इसके बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी। तीसरे चरण के चुनाव में भी पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पोलिंग बूथ पर 40 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। कुल 20 हजार 608 पोलिंग बूथ पर मतदान हो रहा। इनमें से 3,059 बूथ संवेदनशील है।
अपडेट्स…
- शुजालपुर में तबीयत बिगड़ने से सहायक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई। SDM सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 61 साल के राधेश्याम डडानिया ग्राम कडवाला के पोलिंग बूथ पर मतदान कराने पहुंचे थे। रात 2 बजे तबीयत बिगड़ने पर उन्हें शुजालपुर सिटी सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हार्ट अटैक से मौत की आशंका है।
- दमोह के घूघराकला गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कराने पहुंचे मतदानकर्मी को सोते समय सर्प ने डस लिया। जिले के जबेरा ब्लॉक की सुरई प्राथमिक शाला में पदस्थ अशोक कुमार झारिया की ड्यूटी बटियागढ़ ब्लॉक के घूघराकला गांव में मतदान केंद्र क्रमांक 133 में लगी थी। गुरुवार को वह अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे। रात में सोते समय करीब 2.30 बजे एक सर्प ने उन्हें डस लिया।
दिग्विजय ने जताई बूथ कैप्चरिंग की आशंका
दिग्विजय सिंह ने विदिशा की लटेरी तहसील की झुकर जोगी पंचायत में बूथ कैप्चरिंग की आशंका जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- यहां से बृजेश आदिवासी की पत्नी चुनाव लड़ रही है। कुछ लोग पोलिंग बूथ को लूटने की योजना बना रहे हैं।
इन जनपदों में वोटिंग
- राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ और सारंगपुर, रायसेन में सांची-औबेदुल्लागंज, सीहोर में आष्टा-बुदनी, विदिशा में कुरवाई, ग्यारसपुर और लटेरी, खरगोन में भीकनगांव, कसरावद, गोगांव और खरगोन, खंडवा जिले में पंधाना और छैगांवमाखन, धार जिले में सरदारपुर, नालछा, धार और तिरला, अलीराजपुर जिले में सोंडवा और उदयगढ़ में वोटिंग चल रही है।
- बड़वानी जिले में पाटी व बड़वानी, गुना में आरौन, शिवपुरी में पोहरी, करेरा और शिवपुरी जनपद, अशोकनगर में मुंगावली-चंदेरी, छिंदवाड़ा में मोहखेड़, जुन्नारदेव, और चौरई, सिवनी में केवलारी, छपारा और कुरई, बालाघाट जिले में बालाघाट, लालबर्रा और बिरसा, मंडला जिले में नारायणगंज, निवास और बीजाडांडी, डिंडौरी जिले में समनापुर, बजाग और करंजिया जनपदों में चुनाव हो रहे हैं।
- कटनी जिले में बहोरीबंद-रीठी, उज्जैन जिले में महिदपुर-तराना, नीमच जिले में मनासा, रतलाम जिले में रतलाम, जावरा और पिपलोदा, शाजापुर जिले में शुजालपुर, कालापीपल, आगर-मालवा जिले में सुसनेर और नलखेड़ा, मंदसौर जिले में गरोठ-मल्हारगढ़, सागर जिले में राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़-जैसीनगर, जिला छतरपुर में नौगांव, लवकुशनगर-बिजावर, दमोह में तेंदूखेड़ा, बटियांगढ़ और पटेरा जनपद में चुनाव हो रहा है।
- टीकमगढ़ जिले में जतारा, रीवा में सिरमौर, जवा और त्योंथर, जिला सिंगरौली में चितरंगी, सीधी जिले में सीधी, सतना में रामपुर बघेलान और मैहर, नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले में नर्मदापुरम, माखननगर और बनखेड़ी, बैतूल जिले में प्रभातपट्टन, भैंसदेही-भीमपुर, शहडोल जिले में पाली नं 1 गोहपारू और बुड़ार, जिला अनूपपुर में अनूपपुर, कोतमा, जिला भिंड में महगांव, गोहद, जिला श्योपुर में विजयपुर और जिला मुरैना में विकासखंड सबलगढ़, कैलारस और पहाड़गढ़ में मतदान हो रहा है।
इन जिलों में चुनाव नहीं
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, झाबुआ, बुरहानपुर, दतिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, देवास, निवाड़ी, पन्ना, हरदा और उमरिया जिलों में पहले और दूसरे चरण में चुनाव हो चुके हैं। इसलिए यहां पर तीसरे चरण में चुनाव नहीं होगा।