बेहाल समिति और अस्पताल की-गड़बड़ियों पर CA का “कच्चा चिट्ठा”

0
475

TIO BHOPAL

मध्य प्रदेश कैन्सर चिकित्सा एवं सेवा समिति के विगत 32 वर्षों से ऑडिटर श्री विनोद जोशी ने अध्यक्ष को महत्वपूर्ण रिपोर्ट भेजी है जिसमें अस्पताल की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिह्न खड़े करते हुए निर्माण, दवाओं की खरीदी आदि में की गई वित्तीय अनियमितताओं की तरफ ध्यान दिलाया है और सीईओ दिव्या जोशी व उनके पुत्र धनंजय पाराशर पर कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है।

रिपोर्ट के अनुसार CEO की ओर से ऑडिट जांच के दौरान हमेशा असहयोग किया जाता है,संबंधितदस्तावेज और पेपर्स जानबूझ कर नहीं दिखाए जाते है यहां तक दवाओं की खरीदी विक्रय की जांच के दौरान CA को रेट कॉन्ट्रैक्ट और पर्चेज आर्डर तक उपलब्ध नहीं कराए गए।

इस महत्वपूर्ण रिपोर्ट को हमने आयुक्त और प्रमुख सचिव को भेजते हुए उनसे अनुरोध किया है कि इसके आधार पर रजिस्ट्रार फार्म्स एवं सोसायटीज को सघन जांच के निर्देशित करें। इसके साथ ही दस्तावेज में दिए गए पुख्ता प्रमाणों को संभावित जांच में समाहित किया जाए।