नई दिल्ली: बीजेपी के लिये बड़ी मुश्किल बन गये पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इस बार अपने ‘दोस्त’ नीतीश कुमार को नसीहत दे डाली है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मित्रों अब काम शुरू कर दो वरना अर्जुन सत्ता हथियाने को तैयार है, क्योंकि तेजस्वी यादव की चुनौती अब उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है, ‘एनडीए में शामिल मेरे दोस्त बिहार के लिये कुछ काम करना शुरू करो नहीं तो अर्जुन यानी तेजस्वी यादव आपकी जगह लेने के लिये तैयार है. तेजस्वी यादव की चुनौती अब बिहार के हर कोने से गूंज रही है.
Sinha advised Nitish to say: “Friends, do not start working now”
इससे पहले बीजेपी के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के लिये विशेष दर्जे की मांग को बकवास और आम चुनावों से पहले इसे महज घड़ियाली आंसू करार दिया था. शत्रुघ्न सिन्हा ने कई ट्वीट कर आरोप लगाया कि बिहार में प्रदर्शन से ज्यादा प्रचार पर जोर है जहां एनडीए करीब एक साल के लिये ही सत्ता में रहने वाली है. सिन्हा पटना साहिब सीट से सांसद हैं और वह काफी समय से भाजपा नेतृत्व के आलोचक रहे हैं.
सिन्हा की यह टिप्पणी मुख्यमंत्री एवं जद (यू) प्रमुख नीतीश कुमार की उस हालिया टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आयी है जिसमें कुमार ने बिहार के लिये एक बार फिर विशेष राज्य के दर्जे की मांग की थी और संकेत दिया था कि यह मांग 15 वें वित्त आयोग के समक्ष रखी जायेगी. उनकी मांग का उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी समर्थन किया.