ताज लेकफ्रंट में न्यू मैन्यू लॉंन्च, भोपाल वालों के लिए नई सौगात

0
464

शशी कुमार केसवानी, बात खाने की


भोपाल के ताज लेकफ्रंट रूफटॉप बार और लाउंज, इन्फिनिटी ने अपने मेहमानों के लिए सुस्वाद पेय- पदार्थों के साथ एक नया मनोरंजक मेन्यू पेश किया। यह फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ एक सुनियोजित कदम के रूप में आता है। मेन्यू पिज्जा, बिरयानी और पास्ता जैसे सभी समय के पसंदीदा व्यंजन के साथ-साथ भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बार खाद्य पदार्थों की एक विस्तृत विविधता प्रदान करता है। मैन्यू का यह नया रूप शहर के पसंदीदा स्वादों और भोजन के रुझानों को ध्यान में रखते हुए इसे इंजीनियर किया गया है। लॉन्च पर ताज लेकफ्रंट भोपाल के एग्जीक्यूटिव शेफ अनूप गुप्ता ने कहा, “मैन्यू को हमने काफी गहन शोध के बाद डिजाइन किया गया है। बार के क्लासिक व्यंजन को एक मॉडर्न फ्यूजन के साथ पेश किया गया है। मेरे 30 से अधिक वर्षों के अनुभव में, मैंने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्थित आउटलेट्स के लिए मेन्यू तैयार किया है और यह मेन्यू मेरे सभी अनुभवों को एक साथ लाता है।

मेरी टीम इस प्यारे भोपाल शहर के लिए कुछ अनोखा पेश करने के लिए उत्साहित है और हमें पूरी उम्मीद है कि इन्फिनिटी में हमारे इस प्रयास से लोगों के एक्सपीरियंस को और मजेदार बना सकेंगे। मेन्यू में अनोखे फ्यूजन जैसे बटर चिकन स्लाइडर्स जिसमें चारकोल बन्स, बोटी कबाब जिसमें बीटरूट बन्स और तवा झिंगा टैकोस आर्डर कर सकते हैं। होटल की 10वीं मंजिल पर स्थित इन्फिनिटी ने शहर में सबसे मनमोहक दृश्यों के लिए एक नाम बनाया है और यह संडे सनडाउनर के लिए पार्टी प्रेमियों में काफी चर्चित है। लेकिन साथ ही साथ में बार टेंडर दीपेश के हाथों का जादू और शेफ के हाथों ने कमाल ही कर दिया। मैंने तो अनगिनत चीजों का स्वाद चख लिया अब आपकी बारी है। एक सुंदर वातावरण में अब ताज लेकफ्रंट में अलग स्वाद के साथ मॉकटेल और कॉकटेल का मजा ले।