डा पंडित गणेश शर्मा
24 नवंबर से गुरु का राशि परिवर्तन हो रहा है इस बारे में शहर के ज्योतिषाचार्य डा पंडित गणेश शर्मा स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य ने बताया की देवताओं के गुरु कहे जाने वाले बृहस्पति ग्रह 24 नवंबर को मार्गी होने जा रहे हैं. उनके मार्गी होने से 4 राशियों की किस्मत संवरने वाली है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर महीने कोई न कोई ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करता रहता है. जब भी कोई ग्रह अपनी राशि बदलता है तो इसका असर सभी 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ता है. देवताओं के गुरू कहे जाने वाले बृहस्पति इस महीने 24 नवंबर को मीन राशि में मार्गी करने जा रहे हैं. उनके मार्गी होने से 4 राशियों का सोया भाग्य जागने वाला है. गुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन करने से उनके में घरसुख-समृद्धि का अंबार लगने लगेगा और खूब पैसा बरसेगा 29 जुलाई को वक्री हुए थे देवगुर। बृहस्पतिअब मार्गी होंगे
डा पंडित गणेश शर्मा स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य के मुताबिक गुरु बृहस्पति इस साल 29 जुलाई को मीन राशि में वक्री हुए थे. अब वे 24 नवंबर को इसी राशि में मार्गी हो जाएंगे. बृहस्पति ग्रह को किसी एक राशि से दूसरी राशि में प्रस्थान करने के लिए करीब 1 वर्ष का समय लग जाता है. मान्यता है कि बृहस्पति सभी 12 ग्रहों में सबसे ज्यादा शुभ फल देने वाला ग्रह है. उसे धन, वैभव, शिक्षा, संतान, आध्यात्म, विवाह, मान-सम्मान और भाग्य का प्रतीक माना जाता है. इस गोचर से काफी सारे लोगों की उम्मीदें पूरी होने जा रही हैं.
इन 4 राशियों पर बरसेगी बृहस्पति की कृपा
डा पंडित गणेश शर्मा का कहना है कि देवगुरू बृहस्पति के मार्गी होने से कर्क, वृश्चिक, कन्या और वृषभ राशि वालों की किस्मत संवरने वाली है. उन्हें नौकरी-व्यापार में भारी धनलाभ मिल सकता है. कईयों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलने के भी योग हैं. उन्हें बिजनेस में बढ़िया ऑर्डर भी मिल सकते हैं. कोर्ट-कचहरी के पुराने मुकदमे फेवर में हल हो सकते हैं. लंबे समय से चली आ रही बीमारी से निजात मिल सकती है. संतान की पढ़ाई की ओर से खुशखबरी मिल सकती है.
बृहस्पति ग्रह को मीन और धनु राशि का स्वामी माना जाता है. इसलिए इन राशियों पर उनकी हमेशा विशेष कृपादृष्टि रहती है. वहीं जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति की स्थिति अच्छी नहीं होती, उन्हें विशेष उपाय करने की जरूरत होती है. उन्हें हर गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. साथ ही यथासंभव पीली चीजों का दान और गायों को चारा खिलाना चाहिए. मान्यता है कि ये उपाय करने से देव गुरु बृहस्पति प्रसन्न होते हैं और जातक पर अपनी कृपा बरसाते हैं.