साधना सिंह ने अपने हाथों से NRI को खिलाए छप्पन दुकान के व्यंजन

0
157

TIO BHOPAL

हॉट डॉग, आलू पेटिस, पानीपूरी, दहीपूरी, पावभाजी जैसे लजीज व्यंजनों का लुत्फ NRI के साथ-साथ CM शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने उठाया। साधना सिंह ने अपने हाथों से NRI को लजीज व्यंजन खिलाए।

ये लजीज व्यंजन थे इंदौर की छप्पन दुकान के। रविवार को NRI को यहां अपने होस्ट के साथ यहां आए। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान उनकी पत्नी साधना सिंह, मंत्री तुलसी सिलावट, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा सहित कई नेता भी यहां मौजूद रहे।

व्यंजनों का उठाया आनंद, अपने हाथों से खिलाया

छप्पन दुकान पर NRI के साथ ही सीएम व राजनेताओं ने छप्पन दुकान के व्यंजनों इसमें मुख्य रूप से पावभाजी, पानीपुरी, दहीपुरी, आलु पेटिस, जॉनी हॉट डाग, रबड़ी, गजक सहित मिठाईयों का आनंद उठाया। यहां पर अतिथि देवो भव: का नजारा भी देखने को मिला। यहां पर सीएम की पत्नी साधना सिंह ने अपने साथ बैठे NRI को अपने हाथों से इन व्यंजनों को खिलाया। वहीं NRI ने भी उन्हें अपने हाथों से ये व्यंजन टेस्ट कराए।

NRI का सीएम ने किया सम्मान, गदगद हुए

छप्पन दुकान पर आयोजित इस प्रोग्राम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने हाथों से NRI का सम्मान किया। उन्हें अंगवस्त्र पहनाए और गुलाब का फूल दिया। म्यांमार से आए मो.हुसैन औरंगाबादी ने कहा – इंदौर आकर बहुत अच्छा लगा। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि मुख्यमंत्री उन्हें पर्सनली मिले और उनका स्वागत किया। ये बहुत ही रेयर और इंपॉर्टेंट इवेंट है। म्यांमार से आए रवि शंकर ने कहा कि इंदौर के बारे में सुनकर वे यहां आना चाहते थे। यहां कहीं जगह देखी है। यहां सभी मदद करने में भी अच्छे है।

यूएस से आए सौरभ ने कहा कि उन्होंने यहां कॉफी पी। पटैटो ट्विस्टर भी ट्राय किया। यहां पर दुकानदारों का भी व्यवहार अच्छा लगा। मंदिर में भी हमें वीआईपी दर्शन करने को मिला। हर जगह सफाई देखने को मिली। इंदौर जैसी क्लीन सिटी मैंने कहीं नहीं देखी।

इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय से देरी से इंदौर पहुंचे। उन्हें सुबह 10 बजे आना था। वे करीब 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुए। PM यहां से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। PM ने यहां गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को रिसीव किया। PM स्वतंत्रता संग्राम में ‘प्रवासी भारतीयों के योगदान’ पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

दोपहर 1 बजे से लंच होगा। इसे PM खुद होस्ट करेंगे। लंच में 102 गेस्ट शामिल होंगे। इनमें गुयाना से राष्ट्रपति सहित 4, सूरीनाम के राष्ट्रपति सहित 5, ऑस्ट्रेलिया से जेनेटा मस्केरेन्हैंस,पनामा से 3, मलेशिया से 2, मॉरीशस से 7, UK से मेयर ऑफ साउथ वॉक सुनील चोपड़ा, 24 पेनलिस्ट और 27 प्रवासी भारतीय सम्मान लेने वाले शामिल होंगे।

इनके अलावा केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, मनसुख मांडविया, वी. मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, विदेश सचिव विनय क्वात्रा सहित 10 और मप्र से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद शंकर लालवानी, एसीएस मोहम्मद सुलेमान और दो फ्रेंड्स ऑफ MP के प्रतिनिधि शामिल होंगे।