गुंटूर। आन्ध्र प्रदेश के गुंटूर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शराब के नशे में चूर एक शख्स ने अपनी बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार दिया। इसके पीछे वजह और भी चौंकाने वाली है जिसके अनुसार कथित रूप से मां के लंच में चिकन न बनाने से आरोपी नाराज था। मृतका की पहचान बेजम मरियम्मा (80) के रूप में हुई है।
Haiwan made son: Mother did not eat the chicken, then dropped off the ghat of death!
गुंटूर के तड़िकोंडा मंडल के अंतर्गत बड़ेपुरम में रहने वाले बेजम किशोर (45) ग्रामीण मेडिकल पेशेवर था जिसने अपनी मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, किशोर शराब पीने का लती था। वह आए दिन शराब पीकर घर आता था। उसकी इस आदत से परेशान होकर पत्नी भी बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई थी।
हत्या कर मौके से भागा आरोपी
रविवार सुबह वह चिकन लेकर आया और अपनी मां को इसे पकाने के लिए बोलकर शराब पीने चला गया। वापस आने पर किशोर को जब पता चला कि लंच के लिए चिकन करी तैयार नहीं है तो वह कथित रूप से अपनी मां पर नाराज हुआ। उसने चाकू उठाई और वार करना शुरू कर दिया। मां को जान से मारने के बाद वह भाग गया। चीख सुनकर पड़ोसी मरियम्मा के घर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।