दमोह। प्रदेश सरकार तमाम दावे करे कि वह महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के खिलाफ गंभीर है। लेकिन, प्रदेश की पुलिस ही इन दावों को पलीता लगाने में लगी है। दमोह में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कानून के रखवालों का असंवेदनशील चेहरा सामने आया है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी, फरियादी के साथ आये लोगों से साफ कह रहा है कि छेड़छाड़ का मामला कोई भी दर्ज नहीं करा सकता। सोशल मीडिया पर इस पुलिसकर्मी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक शख्स एक पीड़ित महिला के साथ हुई वारदात की रिपोर्ट लिखाने गया है और आरोपी पर धारा 354 लगवाने की बात कह रहा है। धारा 354 के तहत महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले आते हैं।
Speak ASI from a woman in Damoh, at night no molestation is at 376!
लेकिन, वदीर्वाले साहब उसकी फरियाद पर कह रहे हैं कि यहां से भोपाल तक चले जाओ लेकिन ये धारा नहीं लगेगी इसके साथ ही खाकीधारी ये जनाब आगे कहते नजर आ रहे हैं कि रात को 12 बजे कोई 354 नहीं करेगा, अगर करेगा तो 376 करेगा। बता दें कि धारा 376 के तहत रेप के मामले दर्ज होते हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है वो दमोह जिले के तेजगढ़ थाने का है। यहां पदस्थ एएसआई श्याम सुन्दर दुबे के पास रविवार की सुबह कुछ लोग एक महिला को लेकर शिकायत दर्ज कराने गए थे। फरियादी, वारदात के हिसाब से धाराएं लगाने की मांग कर रहे थे। लेकिन, पुलिस वाले साहब ने जो किया और कहा वो लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और अब पुलिस का ये रूप सबके सामने आ रहा है।
पड़ताल में सामने आया असल मामला
वायरल वीडियो सामने आने के बाद जब ईनाडु इंडिया की टीम ने पड़ताल की तो असल मामला सामने आया। दरअसल, ये मामला एक दबंग सरपंच और उसके गुर्गों की दबंगई से जुड़ा है। तेजगढ़ थाने के मग्धुपुरा गावं में रहने वाला प्रजापति परिवार गांव के सरपंच भारत पटेल से परेशान है। सरपंच पिछले कई दिनों से प्रजापति परिवार से गांव छोड़ने के लिए कह रहा है, लेकिन ये परिवार जाने को तैयार नहीं है।
महिला के पति और पड़ोसियों को भी पीटा
जिसके बाद शनिवार की रात दबंग सरपंच और उसके गुर्गे पीड़ित महिला के घर आये और उसके पति को गालियां देकर बाहर बुलाने लगे। महिला घर के बाहर निकली तो दबंगों ने उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की। पत्नी को पिटता देख उसका पति बाहर आया तो उसे भी लाठियों से पीटा गया। इतना ही नहीं पड़ोस में रहने वाले महिला के रिश्तेदारों ने जब बीच-बचाव किया तो दबंगों ने उनको भी पीट डाला।
घायल महिला और पीड़ित परिवार पुलिस थाने पहुंचा तो जो सलूक उसके साथ हुआ, वो वायरल वीडियो में है। फिलहाल घायल तेंदूखेड़ा के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों पर एक सी धाराओं में मामला कायम किया है। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने चुप्पी साध रखी है।