भोपाल में आज कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, गुलाबबाई प्रदर्शन में हुई शामिल

0
166

TIO BHOPAL

भोपाल। भोपाल में आज कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन है। जवाहर चौक पर कार्यकतार्ओं का पहुंचना शुरू हो गया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के संबोधन के बाद कार्यकर्ता राजभवन घेरने के लिए निकलेंगे।

कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए 500 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस ने राजभवन के पहले ही रंगमहल टाकीज चौराहा पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल रंगमहल चौराहे पर तैनात है। इसके आगे रोशनपुरा चौराहे पर भी कांग्रेस नेताओं को रोकने के लिए इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कांग्रेस नेताओं को रोशनपुरा चौराहे से आगे नहीं बढ़ने देगी। कुछ रूट्स पर ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से विधायक जीतू पटवारी के निलंबन से कांग्रेस भड़की हुई है। सीहोर से महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलाब बाई के नेतृत्व में महिलाएं प्रदर्शन में शामिल हुई।

इन मुद्दों पर आज का पैदल मार्च

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कहा, केंद्र की भाजपा सरकार ने उद्योगपति गौतम अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति अपनाई है। इसके बाद से गरीब और मध्यम वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत खतरे में पड़ गई है। देश में बढ़ती महंगाई, प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी, तनावग्रस्त किसान, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, रेप, मर्डर, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लूट, डकैती सहित भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आमजन परेशान है। भाजपा और संघ विचारधारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग और उनकी छवि धूमिल करने पर आमादा है। लिहाजा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उक्त घेराव-विशाल मार्च आयोजित किया जा रहा है।

प्रश्नकाल के दौरान महेश्वर से कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधो ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में नकली जेवर बंटने का मुद्दा उठाया

होली और रंगपंचमी की छुट्टियों के बाद मप्र विधानसभा का बजट सत्र आज फिर शुरू हो गया है। प्रश्नकाल के दौरान महेश्वर से कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधो ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में नकली जेवर बंटने का मुद्दा उठाया। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच का भरोसा दिया।

आज सदन में जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर हंगामे के आसार हैं। दरअसल, बजट सत्र के 5वें दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को स्पीकर ने बजट सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया था। कांग्रेस ने हंगामा कर दिया था। इसके बाद सत्र 13 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

विधानसभा अपडेट्स…

कन्या विवाह योजना में बंटे नकली जेवर, मंत्री ने स्वीकारा

  • प्रश्नकाल के दौरान कन्या विवाह योजना में दिए गए सामान पर विजयलक्ष्मी साधो ने सत्तापक्ष को घेरा।
  • मंत्री गोपाल भार्गव ने बीच में जवाब दिया, तो साधो बोलीं- ये उस विभाग के मंत्री नहीं हैं।
  • तरुण भनोट बोले- कैबिनेट मंत्री मीणा सिंह के क्षेत्र में नकली जेवर बंट रहे थे।
  • मंत्री मीना सिंह बोलीं- यदि सामान में गड़बड़ी थी, तो हमने वितरित नहीं होने दिया।
  • मीना सिंह ने साधो पर निशाना साधते हुए कहा- इनके क्षेत्र में इनकी सहमति से गड़बड़ सामान बंटा।
  • इस पर कांग्रेस विधायक भनोट बोले- मंत्री ने खुद स्वीकार लिया कि सामान खरीदी में गड़बड़ी हुई।
  • संसदीय कार्य मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया।
  • साधो ने कहा- जांच में विधायक को शामिल करें।
  • संसदीय कार्य मंत्री बोले- जिन बिंदुओं पर आपत्ति हो लिखकर दे दें।
  • साधो बोलीं- आप बहन-बहन बोलते हो, तो बहन को जांच में शामिल करने में क्या दिक्कत है?
  • स्पीकर ने हंगामे पर कहा- संसदीय कार्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि जब जांच हो तो विधायक जी को बुला लें।

पैसे वसूलने के लिए अधिकारयों से बंटवाए जा रहे पट्‌टे

  • कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र में का मामला उठाया।
  • सोलंकी ने कहा- विधायक-सांसदों की उपस्थिति में पट्टे न बंटवाकर अधिकारी से बंटवाए जाते हैं, ताकि पैसे वसूले जा सकें।
  • मंत्री मीणा सिंह ने कहा- जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही प्रमाणपत्र वितरित कराए जाते हैं।

कमलनाथ बोले- मंत्री ने स्वीकार किया कि हमने 27% आरक्षण दिया

  • कल्पना वर्मा ने ओबीसी को 27% आरक्षण को लेकर सवाल पूछा।
  • रामखेलावन पटेल बोले- जिन मामलों में हाईकोर्ट ने रोक लगाई, उन 3 विभागों को छोड़कर सभी विभागों में 27% आरक्षण दिया जा रहा है।
  • तरुण भनोट बोले- मंत्री दो तरह की बात कर रहे हैं। कह रहे कि हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है, यह भी कह रहे कि 27% आरक्षण है।
  • मंत्री पटेल बोले- स्कूल शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और पटवारी भर्ती में हाईकोर्ट की रोक है।
  • कमलनाथ बोले- मैं केवल एक ही बात जानना चाहता हूं कि किन विभागों में 27% आरक्षण लागू है, किनमें नहीं? मुझे दिलचस्पी इसलिए है, क्योंकि मैंने मुख्यमंत्री रहते 27% आरक्षण दिया था।
  • भूपेंद्र सिंह बोले- कमलनाथ जी ने महत्वपूर्ण प्रश्न पूछा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का मैं आभारी हूं। उनके कारण इस मप्र में ओबीसी को 27% नौकरियों में आरक्षण मिला। मप्र देश का पहला राज्य है जहां नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव 27% आरक्षण के साथ हुए।
  • भूपेंद्र बोले- आपकी सरकार के समय 3 विभागों में 27% आरक्षण पर रोक लगी थी। कोर्ट में कांग्रेस सरकार के वक्त एडवोकेट जनरल उपस्थित नहीं हुए। 3 विभागों को छोड़कर 27% आरक्षण दिया जा रहा है।
  • कमलनाथ बोले- मैं मंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने स्वीकार किया कि हमारी सरकार ने 27% आरक्षण दिया। 15 साल आपकी सरकार रही, आपने 27%आरक्षण नहीं दिया। मैं 27% को भी न्याय नहीं मानता। हमारे यहां ओबीसी की आबादी 50% है।
  • कमलनाथ बोले- 15 साल आपने नहीं दिया, हमने 15 महीने में 27% आरक्षण दिया।
  • नरोत्तम बोले- एक भी व्यक्ति को मिला हो तो बताएं?

विदिशा मेडिकल कॉलेज में सागर-छिंदवाड़ा से कम सीटें

  • राजश्री रुद्रप्रताप सिंह ने चौथा सवाल करते हुए पूछा- सरकारी मेडिकल कॉलेज विदिशा में रिक्त पदों पर विशेषज्ञ डॉक्टर कब तक पोस्टेड किए जाएंगे।
  • विदिशा मेडिकल कॉलेज में सागर और छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज की तुलना में कम पद और सीटें हैं।