TIO BHOPAL
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में आज 12वें दिन प्रधानमंत्री सड़क योजना में गड़बड़ी का मुद्दा गूंजा। सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने अपनी ही सरकार को घेरा। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कों के 2 साल की मरम्मत की जांच कराने की मांग। पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने 6 महीने में जांच कराने का आश्वासन दिया तो विधायक बोले- कर लीजिए, आगे क्या होगा? अल्लाह जाने…। विधायक ने यहां तक कह दिया कि विधानसभा में झूठी जानकारी दी जा रही है।
प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस ने महू में आदिवासी युवती की रेप के बाद हत्या और पुलिस फायरिंग में आदिवासी युवक की मौत का मामला उछाला। इसके बाद कांग्रेस विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। विधानसभा के गर्भगृह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी की।
आज प्रश्नकाल में गोविंदपुरा (भोपाल) से विधायक कृष्णा गौर को सभापति बनाया। महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्पीकर गिरीश गौतम ने यह फैसला किया। महिला दिवस पर अवकाश था। इस पर सज्जन वर्मा बोले- महिलाओं पर अत्याचार में भी प्रदेश नंबर-1 है। महेश्वर से कांग्रेस विधायक विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा- यहां सदन में महिला सम्मान की बात हो रही, दूसरी और बाहर शूद्र, पशु, नारी… किया जा रहा है।
आवारा कुत्तों पर बन सकती है नीति
सदन में आज आवारा कुत्तों पर भी नीति बन सकती है। मंदसौर से भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुझे उम्मीद है कि इस पर कोई नीति बनेगी, क्योंकि आज यह एजेंडे में है। कार्य सूची में तीसरे नंबर पर है। मुझे उम्मीद है कि इस पर चर्चा होगी। वहीं, आयुष्मान कार्ड अस्पतालों में नहीं चलने पर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने ध्यानाकर्षण लगाया है। उन्होंने कहा- कई ऐसे अस्पताल हैं, जिन्होंने आयुष्मान कार्ड से मरीजों का इलाज किया, लेकिन उन्हें सरकार की ओर से इसका पेमेंट नहीं मिला।
BJP विधायक ने कहा- मेरे क्षेत्र में सड़कें नहीं बनीं, मंत्री बोले- कार्य प्रगति पर है
- प्रश्नकाल में सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा- जो सड़कें बहुत पहले बन जानी थी, हमारी विधानसभा में अभी तक नहीं बनी।
- क्यों नहीं बनी, कौन अधिकारी दोषी हैं? उनके नाम बताएं।
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने जवाब में कहा- कार्य प्रगति पर है।
- इस पर शर्मा बोले- मेरे लोग गड्ढे में चल रहे हैं, उसका कौन उत्तरदायी है? बंशखेड़ी की सड़क क्यों नहीं बनी? बताइए।
- सिसोदिया ने कहा- मुझे जांच कराने का मौका दीजिए।
- उमाशंकर बोले- 5 साल पहले काम होना था, विधानसभा में झूठी जानकारी क्यों दी जा रही है।
- सिसोदिया ने कहा- अगर लगता है कि कहीं गड़बड़ हुई है, तो जांच होगी।
- उमाशंकर बोले- जांच की समय सीमा दीजिए। कब होगी? दो महीने, तीन महीने…।
- सिसोदिया ने कहा- छह महीने का समय कर लें।
- उमाशंकर बोले- कर लीजिए, आगे क्या होगा? अल्लाह जाने…।
पथरिया विधायक बोलीं- गरीबों के लिए नियम तोड़ दो
- प्रश्नकाल में पथरिया से विधायक रामबाई ने कहा- डुप्लीकेट जॉब कार्ड होने से पीएम आवास योजना में गरीबों को आवास नहीं मिले।
- रामबाई ने कहा- गरीबों के लिए नियम तोड़ने पड़ें, तो तोड़ सकते हैं, लेकिन गरीबों के लिए छत होनी चाहिए। ऐसा निर्णय लें।
- मंत्री सिसोदिया ने कहा- डुप्लीकेट जॉब कार्ड के मामले हैं। केंद्र ही इसका निर्णय करती है। हम इसके समाधान की कोशिश कर रहे हैं।
नरोत्तम बोले- कांग्रेस का वचन पत्र आएगा तो हेरा-फेरी-2 कहलाएगा
संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा- कमलनाथ ओला पीड़ितों के बीच जा नहीं चकते, या तो खत लिख सकते हैं या फिर ट्वीट कर सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ितों के बीच पहुंचे हैं। कमलनाथ के 500 रु. में गैस सिलेंडर देने के वादे पर कहा- अभी सिलेंडर दे रहे हैं, फिर सरेंडर कर देंगे। इनका वचन पत्र आएगा तो हेरा-फेरी -2 कहलाएगा।