भाजपा की लाडली बहना पाखंड, भाजपाइयों की हमेशा महिलाओं का अपमान करने की आदत, कैलाश के बयान पर बबेले का तंज

0
146

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जैन समाज के कार्यक्रम में लड़कियों के पहनावे पर फिर रावण की बहन शुपर्णखा से तुलना की। विजयवर्गीय ने कहा कि देवी नहीं वह शुपर्णखा लगती हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की लाडली बहना पाखंड है भाजपा को हमेशा महिलाओं का अपमान करने की आदत है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो जैन समाज के एक कार्यक्रम का बताया जाता है. इस वीडियो में विजय वर्गी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि रात को जब युवतियों को वे जिन कपड़े पहने हुए देखते हैं उनमें कहीं देवी का स्वरूप नहीं लगता है बल्कि वे शुपर्णखा देखते हैं. विजयवर्गीय ने इसके आगे कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार डालें. उन्होंने कहा कि लड़की नशे में चूर दिखाई देते हैं और दिल करता है कि उनकी वही पिटाई कर दे. बच्चों को अच्छे संस्कार दें जिससे वे अच्छी बातें सीखे.

कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट करते हुए वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बबली ने कहा कि भाजपा को महिलाओं का अपमान करने की आदत हो गई है और लाडली बहना योजना उसका पाखंड है