भोपाल की आर्टिस्ट नवाब जहां बेगम ने बनाई पेंटिंग

0
106

TIO BHOPAL

19 देशों की भाषाओं का किया इस्तेमाल, दिया पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश
जी-20 थीम पर भोपाल की नवाब जहां बैगम ने बनाई पेंटिंग

भोपाल की आर्टिस्ट नवाब जहां बैगम ने जी-20 थीम पर एक ऐसी पेंटिंग तैयार की है जो हमारे पर्यावरण को बचाने की संदेश देती ह। यह पेंटिंग करीब दो महीने में तैयार की है। कैनवास पर एक्रेलिक कलर्स का प्रयोग करके बनाई गई है। नवाब ने बताया कि इन दिनों पर्यावरण सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की चिंता है। जल वायु परिवर्तन को लेकर दुनियाभर में यह एक चिंता का विषय है और हाल ही में जी-20 की कई बैठकों में पर्यावरण और जलवायु स्थिरता को लेकर कई बैठकें भी हुईं। इसलिए पर्यावरण को बचाने के लिए मैंने यह पेंटिंग बनाई है।

19 देशों की भाषाओं का किया इस्तेमाल
नवाब ने बताया कि जी 20 सब्मिट के सभी देशों की भाषाओं से मैंने ‘पर्यावरण बचाओ’ का संदेश दिया है। क्योंकि जी 20 सब्मिट में 19 देश और 1 यूरोपिय संघ है तो इसको ध्यान में रखते हुए यह पेंटिंग तैयार की है। पेंटिंग में हर लैंग्वेज में उनकी भाषा में सेव एन्वयरमेंट यानी ‘पर्यावरण बचाओ लिखकर लोगों को संदेश दिया है कि वह पर्यावरण के लिए आगे आएं और जैसा की हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘एक पृथ्वी एक परिवार और एक भविष्य’ हमारी थीम है। इसी तरह सारी कंट्रीज को एकजुट होकर हमारे एन्वायरमेंट को बचाना है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका आदि की भाषाओं का इस्तेमाल किया है।

नवाब जहां से परिचय
नवाब जहां बैगम ने भोपाल के हमीदिया कॉलेज से साल 2018 में एमएम (ड्रॉइंग और पेंटिंग) में किया।
-इस दौरान करीब 5 पेंटिंग कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया।
-नवाब पेंटिंग के अलावा किचन नाइफ से गोल्ड आर्ट वर्क में भी महारत रखतीं हैं।
-उनकी कई पेंटिंग्स शहर के ताज होटल के अलावा एयरपोर्ट पर भी लगी हैं।

  • नवंबर 2022 में मुंबई स्थित ‘कला स्पंदन’ आर्ट एग्जीबिशन में भाग लिया यहां कैलीग्राफी गोंड आदि जैसे 17 वर्क प्रदर्शित किए।
  • नवाब दिसंबर 2022 में गोआ की इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन में भाग लिया।
    -इससे पहले नवाब स्वराज भवन में दो बार ग्रुप आर्ट एग्जिबिशन में भाग ले चुकी हैं।