TIO BHOPAL
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में 5 नए थाने और खोले जाएंगे। भोपाल के कोलार थानाक्षेत्र के कजलीखेड़ा, खरगोन जिला मुख्यालय के पुलिस सहायता केंद्र जैतापुर के स्थान पर नया थाना, सीधी जिले के मड़वास चौकी और सेमरिया, देवास के कमलापुर चौकी को थाने में अपग्रेड किए जाने की प्रक्रिया विचाराधीन है।
गुना जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा
गुना जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिवार ने हंगामा कर दिया। राजस्थान के रहने वाले राजकुमार मेहता (22) गुना के एक कोल्ड स्टोरेज में काम करते थे। गुरुवार रात उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई। उनके भाई उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। शुक्रवार सुबह 7.30 बजे तक तबीयत ठीक थी। परिवार का कहना है कि इसी दौरान ड्यूटी के कहने पर हमने राजकुमार को खाने में केला दे दे दिया। इसके बाद उल्टियां होना शुरू हो गईं। बेहोश हो गए। सुबह 8.30 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों ने उन्हें रिपोर्ट तक नहीं दी। क्या ट्रीटमेंट किया, यह भी नहीं बताया। डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है।
भोपाल नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पर बेसबॉल बैट से हमला, पति भी घायल
भोपाल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। शबिस्ता के पति कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष आसिफ जकी पर भी जानलेवा हमला हुआ है। दोनों को लहूलुहान हालत में चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक एसआई के बेटे ने गुरुवार देर रात शबिस्ता और उनके पति पर हमला कर दिया। शबिस्ता के माथे पर गंभीर घाव हो गया है। विवाद एक प्लॉट के सामने लगे नो पार्किंग के बोर्ड को लेकर हुआ। घटना श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र की है।