TIO BHOPAL
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेताओं की रविवार को पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक के बाद कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्यूलर पार्टियां कांग्रेस और समाजिवादी पार्टी मुसलमानों को इग्नोर कर रही है। उनमें डर और भय है। इनको दूर करने और पार्टी में अपनी जगह पाने के लिए यह बैठक बुलाई गई। मुसलमानों को पार्टी में दूर किया जा रहा है।
कुरैशी ने कहा कि पार्टी की कमेटियों से मुसलमान गायब है। टिकट मिलते नहीं है। मध्य प्रदेश से कांग्रेस के सिर्फ दो विधायक है। यहां से तीन तीन एमपी हुआ करते थे। 12 विधायकों के लिए टिकट मिला करते थे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए के लिए लड़ाई करेंगे। किसी से भीख नहीं मांगेगे। हिंदुस्तान का मुसलमान ना गुलाम है ना बंधुआ मजदूर है।
कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस पर अपर कॉस्ट लीडरशिप का कब्जा है। मालदार, पूंजीपति, उद्योगपति का कब्जा है। इनसे कांग्रेस को मुक्त कराना है। उन्होंने कहा कि कॉमन आदमी का संगठन बनाना है, जो इन पूजीवादियों का मुकाबला कर सकें।