सागर में घर गिराए जाने पर प्रियंका गांधी ने कहा, सत्ता के अहंकार में भाजपा लोगों को उजाड़ रही

0
109

TIO BHOPAL

सागर में गरीबों के मकान गिराए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नेशनल लीडरशिप इसमें इनवॉल्व हो चुकी है। अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिवराज सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मध्यप्रदेश में दलितों पर भाजपा सरकार का अत्याचार चरम पर है। सागर जिले में 10 दलित परिवारों के घर ढहा दिए गए। जो परिवार मजदूरी करने गए थे, बिना कोई सूचना दिए उनकी सारी गृहस्थी तहस-नहस कर दी। PM आवास योजना के तहत बने घर भी ढहा दिए। सत्ता के अहंकार में भाजपा यह भूल गई है कि सरकार का काम लोगों को उजाड़ना नहीं, बल्कि बसाना है। दलितों, आदिवासियों और गरीबों पर अत्याचार करने वाली भाजपा सरकार को मध्यप्रदेश की जनता सबक सिखाएगी।’

इससे पहले शुक्रवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट आया था। उन्होंने लिखा था, ‘मध्यप्रदेश सरकार की विध्वंसकारी – द्वेषपूर्ण बुलडोजर राजनीति लोगों के घर और स्कूल तोड़ते-तोड़ते अब PM आवास योजना के अंतर्गत बने गरीबों के मकान भी तोड़ने लगी है, जो अति निंदनीय है। इसी क्रम में सागर जिले में PM योजना के तहत बने 7 दलित परिवारों के घरों का ध्वंस शर्मनाक।’