जहानुमां पैलेस में स्ट्रीट फूड फेस्टीवल का सुहाने मौसम में मजा ही अलग है

0
309

शशी कुमार केसवानी


रेस्टोरेंट में बैठकर खाने का मजा आता ही है। पर स्ट्रीट फूड का नाम सुनते ही मन ललचा जाता है। अगर अच्छे रेस्टोरेंट में स्ट्रीट फूड मिल जाए और साफ-सुथरे वातावरण में तो इसे कहते है सोने पर सुहागा। जी हां भोपाल के होटल जहानुमां पैलेस के कैफेचीनों में इन दिनों स्ट्रीट फूड फेस्टीवल चल रहा है।


जहां आप सड़क पर खड़े होकर नहीं खा सकते वो व्यंजन आपको अगर एक सुहाने वातावरण में मिल जाए तो मजा ही आ जाएगा। 27 जुलाई तक चलने वाले इस फेस्टीवल में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन है। इनमें फर्सन ढोकला, पाव भाजी, बाम्बे बड़ा पाव, बनमस्का बिथ इरानी चाय, भेलपुरी, बाम्बे मसाला ढोसा, मेसूर मसाला ढोसा, रंगड़ा पेटिस, आंध्रा फिश फ्राई, कांदा भाजी बिथ मसाला चाय, चिकन 65, बेदा रोटी, मालवानी सूखा प्रॉन विथ बटर पाव, घी मटन रोस्ट बिथ मलबारी पराठा जैसे कई व्यंजनों का आप स्वाद इन दिनों एक शानदार वातावरण में ले सकते है।