पंजाबी सिंगर बब्बू मान का गाना ‘आशिक़ मिजाज़’ हुआ रिलीज़

0
262

TIO

एक सुपरस्टार पंजाबी गायक, गीतकार और एक्टर के तौर पर दुनिया भर में अपनी पहचान रखने वाले बब्बू मान अपने तमाम फ़ैन्स को सरप्राइज़ करने के लिए तैयार हैं. उनका नया गाना ‘आशिक मिजाज़’ हो चुका है . यह गाना ना सिर्फ़ बेहद सुरीला है बल्कि इसमें प्यार, जुनून और मानवीय भावनाओं का ऐसा ज्वार सुनने को मिलेगा ये गाना लोगों के दिलों को छू रहा है और हर वर्ग के श्रोताओं को ख़ूब पसंद आ रहा है. उल्लेखनीय है कि बब्बू मान ने ही इस गीत लिखा और इसे बड़ी ख़ूबसूरती के साथ कम्पोज़ भी किया है.

ग़ौरतलब हैं कि बब्बू मान ने ‘आशिक़ मिजाज़’ गाने को लिखने के अलावा इस गाने को संगीतबद्ध भी किया है. आर. स्वामी ने इस म्यूज़िक वीडियो को डायरेक्ट किया है, तो वहीं मेलो डी ने इसमें अपने रैप का जलवा दिखाया है. ‘आशिक़ मिजाज़’ एक ऐसा गाना है जिसमें हर तरह से आभार प्रकट करने के भाव को बड़ी ख़ूबसूरती के साथ दर्शाया गया है. बब्बू मान ने एक ऐसा गीत तैयार किया है जिसे सुनते हुए लोग पूरी तरह से उसमें डूब जाएंगे. बब्बू मान की दिल को छू लेने वाली आवाज़ और गाने के अर्थपूर्ण बोल के माध्यम से रोमांस, प्रेम में दिल टूटने और रिश्तों की जटिलताओं को बख़ूबी रेखांकित किया है.
ग़ौरतलब है कि बब्बू मान के तमाम फैन्स उनके नये गाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे लेकिन अब उनका ये इंतज़ार खत्म हुआ क्योंकि उनकी नई पेशकश ‘आशिक़ मिजाज़’ रिलीज़ कर दिया गया. यह गाना बॉस म्यूज़िका चैनल पर उपलब्ध है नये गाने की रिलीज़ की ख़बर ने दुनिया भर में मौजूद उनके फ़ैन्स का दिल ख़ुश कर दिया है. हाल ही में जारी किये गये इस गाने के पोस्टर में उनका चिर-परिचित कूल अंदाज़ देख फैंस काफी खुश नजर आए

बब्बू मान द्वारा गाए ‘मित्रां दी छत्री’, ‘मित्रां नु शौक हथियारां दा’, ‘सौं दी छड़ी’, ‘पागल शायर’ व अन्य गाने पहले से ही लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं. उनका गाना ‘भरी महफ़िल’ हाल ही में iTunes पर रिलीज़ किया गया था जिसपर लोगों ने भरपूर प्यार लुटाया. बब्बू मान अपने गीतों के माध्यम से कई दशकों से अपने गानों के ज़रिए लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं. भारत ही नहीं, दुनिया भर में उनके फ़ैन्स फ़ैले हुए हैं. उल्लेखनीय है कि बब्बू मान अपनी सुमधुर आवाज़, अर्थपूर्ण गीतों और पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बहुमूल्य योगदान के लिए जाने जाते हैं. अब तमाम फ़ैन्स उनकी अगली पेशकश ‘आशिक़ मिजाज़’ को सुनने के लिए बेताब हैं, जो 31 जुलाई, 2023से स्ट्रीम किया गया.