यूपी की विधायक के निजी होटल में ठहरने पर भाजपा नेता उठा रहे सवाल, कैसे होगा जिताऊ प्रत्याशी का चयन

0
296

SHASHU KUMAR KESWANI

चंद भाजपाईयों तक ही सीमित न रहकर सभी कार्यकर्ताओं से मिले: अरोरा
तीनों सीटों पर भाजपा में नजर आ र
ही गुटबाजी

सीहोर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में वर्तमान के विधायकों से संगठन के भीतर और वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी है। जिला संगठन की बैठक में नेताओं की नाराजगी समय-समय पर बाहर आती रही है। इससे पहले विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र में जनता की नाराजगी का भी सामना भी विधायकों को झेलना पड़ा था। अब उत्तर-प्रदेश से आए विधायक भाजपा और पार्टी नेताओं से नाराज कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कारण जान रहे हैं तो वहीं कई नेताओं का आरोप है कि यूपी की विधायक सिर्फ मौजूदा विधायकों के समर्थक के साथ चर्चा कर रही है। इछावर, सीहोर, आष्टा विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ता चेहरा बदलने की मांग लगातार उठाते आ रहे है। उनका कहना है कि हम सालों से भाजपा के लिए मेहनत कर रहे हैं, लेकिन हमें इस बार उम्मीद है कि पार्टी हमारे साथ न्याय करेगी।
जसपाल अरोरा दे चुके नसीहत
सीहोर विधानसभा में यूपी की विधायक सीहोर शहर सहित श्यामपुर मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं से जमीनी हकीकत का पता लगा रही है, लेकिन इनकी कार्यप्रणाली पर भाजपा नेता ही सवाल उठा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा और कानपुर विधायक पुनम जाटव के बीच मंच पर बहस हो गई। इस बहस में वरिष्ठ भाजपा नेता ने विधायक से दो टूक कहा कि, इस तरह फीडबैक नहीं मिलता आपको सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरना चाहिए, जिससे आम कार्यकर्ता आपसे मुलाकात कर अपनी बात कह सकें। भाजपा नेता और विधायक के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कानपुर से विधायक पूनम जाटव सीहोर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के लिए पहुंची हैं। वे 27 अगस्त तक यहां रहेंगी। विधायक पूनम जाटव सरकारी गेस्ट हाउस में न रुककर निजी होटल में ठहरी हुई हैं जहाँ आम कार्यकर्ताओं का पहुचंना मुश्किल है। मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान मंच पर मौजूद सीहोर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने विधायक पूनम जाटव से कहा कि, प्रदेश में 20 साल से हमारी (भाजपा) सरकार है। संसाधनों की कमी नहीं है इसलिए आप (विधायक पूनम जाटव) को सरकारी गेस्ट हाउस में रुकना चाहिए ताकि आसानी से आम कार्यकर्ता आपसे मुलाकात कर अपनी बात बिना डर और निसंकोच कह सके। यहां बीजेपी नेताओं का कहना है कि विधायक पूनम संखवार को निष्पक्ष रूप से सभी बीजेपीईयों से संपर्क करना चाहिए, लेकिन वे चंद बीजेपीईयों तक ही सीमित रह गई हैं. पूनम जाटव ने मंच पर ही नाराजगी जताते हुए कहा कि, वे सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी।

विधायक के खिलाफ लगे पोस्टर


इछावर विधानसभा में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भी चेहरा बदलने की मांग भाजपाई नेताओं ने की थी अब एक बार फिर अब इछावर विधानसभा क्षेत्र में सात बार के भाजपा विधायक करण सिंह वर्मा के विरोध में पोस्टर लग गए हैं जो चर्चा का विषय बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र इछावर से सात बार से भाजपा विधायक करण सिंह वर्मा का विरोध अब शुरू हो गया है। क्षेत्र की दीवारों पर पोस्टर लगा दिए गए हैं, जिसमें विधायक को हटाने की बात कही गई है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किसने यह पोस्टर लगाए हैं। मामले में विधायक करण सिंह वर्मा के बेटे और भाजपा नेता विष्णु वर्मा का कहना है कि इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है कि किसने पोस्टर लगाए हैं। वर्मा का कहना है कि वह हमेशा आदर्शवादी और सुचित्रा की राजनीति करते हैं। इधर आष्टा विधानसभा में भी यहीं स्थिति नजर आ रही है टिकट के कई दावेदार होने से तथा कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने से उनका दर्द अब सामने आ रहा है। आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय को विकास पर्व पर ही ग्रामीणों ने घेर लिया था और उन्हें विकास नहीं होने की बात कही थी। ग्रामीणों क्षेत्रों में भी भाजपा की स्थिति यहां ठीक नहीं है, क्योंकि यहां कांग्रेस में शामिल हुए कमल चौहान की वजह से कांग्रेस टक्कर देने की स्थिति में है। यहां भी भाजपाई चेहरा बदलने की मांग उठाते रहे हैं, तो वहीं भाजपा में गोपाल सिंह इंजीनियर भी दमदार नेता है, क्षेत्र में उनकी अच्छी खासी पकड़ है।