आज आ सकती है भाजपा की पांचवी लिस्ट

0
253

TIO BHOPAL


कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी पहली सूची जारी कर दी है। वहीं, आज भाजपा की पांचवी सूची आने की उम्मीद जताई जा रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची आते ही पार्टी में विरोध के सुर भी फूट पड़े हैं। टिकट न मिलने से नाराज नेताओं और उनके समर्थकों के इस्तीफे देने का सिलसिला सा शुरू हो गया है। कांग्रेस ने रविवार को अपनी पहली सूची जारी कर 144 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का नाम सामने कर दिया है। ऐसे में कांग्रेस में नाराज नेता भी खुलकर सामने आ गए हैं।

टीकमगढ़ की खरगापुर विधानसभा, ग्वालियर की ग्रामीण, सतना की नागोद के साथ ही बिजावर, दतिया, डबरा और पवई जैसी कई सीटों पर प्रत्याशी का विरोध नजर आया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि जिनमें निस्वार्थ भाव से जन सेवा का व्रत लेने का संकल्प है, उन्हीं को हमने टिकट दिया है। कमलनाथ ने कांग्रेस की पहली सूची के बाद ट्वीट कर अपनी यह प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि कांग्रेस ने प्रत्याशियों की नहीं, मप्र के भविष्य-निर्माताओं की सूची जारी की है। इस सूची से मप्र की जनता को सकारात्मक रूप से ये सूचित किया गया है कि जिनमें निःस्वार्थ भाव से जनसेवा का व्रत लेने का संकल्प है, उन्हें ही जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए आम जनता व कार्यकर्ताओं के कहने पर ये अवसर दिया गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने रविवार को नवरात्रि के पहले दिन 144 प्रत्याशियो की प्रथम सूची जारी की है।

कहा जा रहा है कि कमलनाथ का यह बयान कांग्रेस के नाराज नेताओं को और नाराज कर सकता है। दरअसल सूची आने बाद कई सीटों पर विरोध दिखाई दे रहा है। पुतला दहन के साथ ही टिकट के दावेदार कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। ऐसे में कमलनाथ का ये कहना कि जिनमें निःस्वार्थ भाव से जनसेवा का व्रत लेने का संकल्प है, हमने उन्हें ही टिकट दिया है। नाराज नेताओं को और नाराज कर सकता है।