भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल है। दो दिन बाद जनसभाएं बंद हो जाएंगी। इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रदेश का दौरा किया जहां उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर सियासी प्रहार किया। भोपाल के अशोका गार्डन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आप किसी से भी पूछिए- अडानी कौन है?सब बताएंगे कि वह मोदी जी के सबसे अच्छे दोस्त हैं। वहीं उन्होंने प्रदेश में जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भाजपा को कई राज्यों में हराया है और अब मध्य प्रदेश में हराने जा रही है। साथ ही उन्होंने नरेंद्र तोमर के बेटे के वायरल वीडियो पर भी बयान दिया।
भोपाल में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि आप किसी से भी पूछिए- अडानी कौन है? सब बताएंगे कि वह मोदी जी के सबसे अच्छे दोस्त हैं। बीजेपी सरकार ने एयरपोर्ट, एग्रीकल्चर स्टोरेज, इंफ्राटक्चर सब कुछ अडानी को दे दिया। मोदी सरकार किसानों, छोटे दुकानदारों और युवाओं की जेब से पैसे निकालकर अडानी की जेब में डाल रही है।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस ने भाजपा को कई राज्यों में हराया है और अब मध्य प्रदेश में हराने जा रही है। कर्नाटक में बीजेपी के सब नेता कह रहे थे कि बीजेपी की स्वीप होगी। मगर कांग्रेस ने उन्हें दिखा दिया। और अब हम मध्य प्रदेश में 150 सीट लाकर इनको दिखाने जा रहे हैं।
राहुल गांधी ने नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो पर कहा कि बीजेपी मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहा है कि 10 करोड़ इधर जाएंगे, 50 करोड़ उधर जाऐंगे वो किसके पैसों की बात कर रहा था। उसमें वो जिन करोड़ों रुपयों के लेनदेन की बात कर रहा है वह आपके पैसे हैं।
देवेंद्र तोमर का वीडियो, महाकाल कॉरिडोर स्कैम, मिड डे मील घोटाला, व्यापम घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला इतने सरे घोटाले हुए लेकिन एक की भी जांच नहीं की गई। मध्य प्रदेश के सारे भाजपा नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, लेकिन पीएम मोदी उनकी कोई जांच नहीं करवाते। इन सबमें ईडी, आईटी, सीबीआई नहीं आती।
लाखों लोगों की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई
नरेंद्र मोदी जी ने कहा था 15 लाख रुपए हर बैंक अकाउंट में डालेंगे, नोटबंदी कर काला धन मिटाएंगे। कोरोना के समय लोगों से मोबाइल फोन की लाइटें जलवाईं, थाली बजवाई। लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। मध्य प्रदेश में लाखों लोगों की समय पर ऑक्सीजन और दवाई नहीं मिलने के कारण कोरोना से मौत हो गई। यह है इनकी राजनीति।
ये चोरी की सरकार है
उन्होंने कहा, आपने पिछले चुनाव में भाजपा को नहीं चुना था, आपने कांग्रेस की सरकार चुनी थी। ये आपकी चुनी हुई सरकार नहीं है। ये चोरी की सरकार है। इसलिए मैं चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की जनता भाजपा को साफ बता दे- यहां कांग्रेस की 150 सीटें आ रही हैं।