230 सीटों पर 76 फीसदी से ज्यादा मतदान, पिछले चुनाव का टूटा रिकॉर्ड

0
137

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार बंपर वोटिंग हुई है। 230 विधानसभा सीटों पर रिकॉर्ड 76.22 फीसदी मतदान हुआ है। ये आंकड़ा पिछले चुनाव से ज्यादा है। 2018 के चुनाव में 75.63 फीसदी वोटिंग हुई थी।
इस चुनाव में सबसे ज्यादा 85.68 फीसदी वोटिंग सिवनी जिले में हुई है। वहीं सबसे कम आलीराजपुर जिले में 60.10 फीसदी वोट पड़े। कम वोटिंग वाले जिलों में भिंड (63.27 फीसदी), भोपाल (66फीसदी) और रीवा (66.85 फीसदी) शामिल हैं। रतलाम जिले की सैलाना सीट पर सबसे ज्यादा 90फीसदी वोटिंग हुई। आलीराजपुर जिले की जोबट सीट पर सबसे कम 54.0८ फीसदी वोट डाले गए।
महानगरों से ज्यादा दिखा छोटे जिलों में वोटिंग को लेकर उत्साह
वहीं इस बार महानगरों से ज्यादा छोटे जिलों में मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दिया। आगर मालवा, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दिवस, हरदा, मंडला, मंदसौर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, राजगढ़, रतलाम, सीहोर, सिवनी, शाजापुर जिलों में 80 परसेंट से ज्यादा वोटिंग हुई है। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में 75 परसेंट से कम मतदान हुआ है।
18 जिलों में 80त्न से अधिक वोटिंग
सिवनी- 85.68 फीसदी
बालाघाट- 85.23 फीसदी
आगर-मालवा- 85.03 फीसदी
शाजापुर- 84.99 फीसदी
राजगढ़- 84.29 फीसदी
रतलाम- 83.40 फीसदी
नीमच- 83.30 फीसदी
मंदसौर- 83.28 फीसदी
छिंदवाड़ा- 82.80 फीसदी
नरसिंहपुर- 82.80 फीसदी
डिंडौरी- 82.51 फीसदी
निवाड़ी- 82.36 फीसदी
मंडला- 82.05 फीसदी
हरदा- 81.89 फीसदी
नर्मदापुरम- 81.85 फीसदी
सीहोर- 81.54 फीसदी
देवास- 81.22 फीसदी
बैतूल- 80.70 फीसदी
सबसे कम वोटिंग वाले जिले
भिंड- 63.27 फीसदी
भोपाल- 66 फीसदी
रीवा- 66.85 फीसदी
इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में कई विधानसभा सीटों पर छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हो गया। प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 2533 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे थम गई। हालांकि मतदान केंद्र में एंट्री ले चुके वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।