रातो-रात डांसिंग स्टार बने अंकल के पास नहीं समय, आ रहे ढेर सारे आॅफर

0
546

भोपाल। अपने शानदार और अनोखे डांस स्टेप्स की वजह से रातों-रात स्टार बन गए भोपाल के प्रफेसर संजीव श्रीवास्तव के लिए बॉलिवुड और टीवी की दुनिया से लगातार आॅफर्स आ रहे हैं लेकिन फिलहाल उनके पास अभी इसके लिए वक्त नहीं है। श्रीवास्तव अभी मीडिया की चकाचौंध और इंटरव्यू में घिरे हैं। उनका फोन पूरे दिन घनघनाता रहता है। लोग उनसे मिलने के लिए उनके घर के बाहर घंटों इंतजार करते हैं। श्रीवास्तव फिलहाल अपनी जिंदगी में अचानक आए इस बदलाव का लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि जल्द ही वह समय निकालकर बॉलिवुड से मिले आॅफर्स को देखेंगे और बेहतर लगा तो जरूर उसे स्वीकार करेंगे।
No time near Uncle, who has become a night-dancing star, is coming in a lot.
संजीव श्रीवास्तव कहते हैं, ‘जबसे मेरा विडियो वायरल हुआ है, मेरा फोन बजना बंद नहीं हुआ है। पिछले एक सप्ताह में एक हजार से अधिक लोगों ने मुझे फोन किए हैं। अब तो मैंने अपना मोबाइल भाई को दे रखा है ताकि वह लोगों के संपर्क में रहे। अचानक मिली शोहरत के कारण अब बॉलिवुड से आॅफर्स आने लगे हैं। खुद अभिनेता सुनील शेट्टी ने आॅफर दिया है। हालांकि अभी मैंने इन आॅफर्स को पढ़ा नहीं है।’

श्रीवास्तव आगे कहते हैं, ‘हर रोज मेरा ज्यादातर समय मीडिया के इंटरव्यू में जा रहा है। बाकी समय में मैं लोगों से मिलना जाता हूं। कई लोग मेरे घर के बाहर मेरा इंतजार कर रहे होते हैं।’ लोगों से मिल रहे प्यार पर खुशी जाहिर करते हुए श्रीवास्तव कहते हैं, ‘मैं इस शोहरत से बहुत खुश हूं। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। इस शोहरत के कारण ही मुझे फिल्मी दुनिया और नेताओं खासकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का मौका मिला है। फिलहाल मैं इस सेलिब्रिटी लाइफ को खुलकर जी रहा हूं।’

बॉलिवुड से आ रहे आॅफर्स पर श्रीवास्तव कहते हैं, ‘समय की कमी के कारण अभी मैंने किसी भी आॅफर्स पर ध्यान नहीं दिया है। मीडिया की चकाचौंध और इंटरव्यू से एक बार मैं फ्री हो जाऊं तो उसके बाद इनका अध्ययन करूंगा। अगर मैं इन्हें बेहतर पाता हूं तो निश्चित ही इसे स्वीकार भी करूंगा। खुद सुनील शेट्टी ने कहा है कि उन्होंने मेरे लिए कुछ बड़ा प्लान किया है और वह एक सप्ताह के भीतर इस बारे में मुझे जानकारी देंगे।’

संजीव के भाई दीपक श्रीवास्तव कहते हैं, मेरा भाई रातों-रात स्टार बन चुका है। अब वह निजी जिंदगी में इतना व्यस्त हो गए हैं कि परिवार को भी पूरा समय नहीं दे पाते हैं। सुबह उठते ही मैं उन्हें दिन भर के अपॉइंटमेंट्स की जानकारी देता हूं। कई बार सुबह-सुबह ही हमें शहर से बाहर निकलना पड़ता है या फिर किसी इंटरव्यू के लिए तैयार रहना पड़ता है। वह किसी को भी मना नहीं करना चाहते हैं।