जम्मू के माछिम सेक्टर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 3 आतंकियों को किया ढेर

0
252

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की बड़ी कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है। एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर पहले भी आतंकियों को कवर फायर देते हुए पाक सेना घुसपैठ के नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश करती रही है।
Security forces get big success, 3 militants have been killed in Machim sector of Jammu
बुधवार को जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों के नापाक इरादों को नेस्तनाबूद कर दिया। यहां भारतीय इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। इलाके में अभी सर्च आॅपरेशन जारी है। माना जा रहा है कुछ और आतंकी घुसपैठ के मंसूबे से वहां छिपे हो सकते हैं।

बांदीपोरा में थमी फायरिंग
इससे पहले बांदीपोरा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा सैन्य शिविर पर किए गए हमले के बाद बुधवार को गोलीबारी थम गई। पुलिस ने पुष्टि की है कि बांदीपोरा जिले के हाजिन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी रुक गई है। यहीं पर आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला किया था।

पुलिस ने शिविर में आत्मघाती हमले की अफवाहों को खारिज किया है। पुलिस ने कहा, ‘आतंकवादियों ने शिविर पर ग्रेनेड फेंके और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसका सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से जवाब दिया। हालांकि, हमले के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तलाशी के लिए क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है।’