प्रदेश में फर्जी मतदाताओं की जांच पूरी, दोनों टीमें आज सौंपेंगी चुनाव आयोग को रिपोर्ट

0
504

भोपाल। मध्यप्रदेश में 60 लाख फर्जी वोटर्स मामले की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की थी। जिसकी जांच कर रही दोनों टीमों ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। गुरुवार को दोनों टीमें चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी।
Inquiry of fake voters in the state, both teams will submit today report to EC
गौरतलब है कि, 1991 से लेकर 2001 तक 24 फीसदी जनसंख्या वृद्धि हुई है। वहीं 2008 से 2018 तक मतदाताओं की संख्या में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। वहीं रविवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये दावा किया था कि प्रदेश में वोटर लिस्ट में फजीर्वाड़ा है।

इस दौरान कमलनाथ ने बताया कि कांग्रेस की छानबीन में 60 लाख फर्जी वोटर्स की सूची का पता चला है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने दो टीमें गठित कर जांच करवाई थी। अब तीन दिन बाद दोनों टीमों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। जो आज चुनाव आयोग में पेश की जाएगी।