नई दिल्ली: कर्नाटक में बीजेपी के विधायक बासनगौड़ा पाटिल ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मैंने अपने सारे कॉरपोरेटर्स को कहा है कि अब से आपको सिर्फ हिंदुओं के लिए काम करना है मुसलमानों के लिए नहीं, क्योंकि उन्हें यहां सिर्फ हिंदुओं ने वोट दिया है.
इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्होंने उनके समुदाय के साथ हो रहे अन्याय के बारे में बोला है. बांसनगौड़ा पाटिल ने ये भी कहा कि क्या हिंदुओं के साथ हो रहे अन्याय के बारे में बोलना गलत है. क्या इसके खिलाफ भी कोई कानून है.
Karnataka: BJP MLA gave a disputed statement: You told the industry that you have to do all the work for the Hindus.
सोशल मीडिया पर फैले इस वीडियो में यतनाल कथित रुप से कह रहे हैं, ‘मैं सभी पार्षदों से मिला था. मैंने उनसे कहा है कि वे केवल हिंदुओं के लिए काम करें, जिन्होंने बीजापुर में मेरे पक्ष में वोट डाला, न कि मुसलमानों के लिए.’ वीडियो के अनुसार इस पर भीड़ ने जवाब दिया ‘हिंदू’.
यतनाल ने कहा, ‘मैंने प्रारंभ में मुसलमानों को बिल्कुल ना कहा,………. मैंने अपने लोगों को निर्देश दिया कि टोपी और बुरका वाला कोई भी व्यक्ति मेरे कार्यालय नहीं आए और मेरे बगल में खड़ा नहीं हो.’ खबरों के अनुसार यतनाल ने चार जून को विजयपुरा में एक कार्यक्रम में यह बयान दिया. यतनाल सासंद और वाजपेयी सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं.