सिंगापुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने ऐतिहासिक शिखर वार्ता के बाद संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने कहा कि जल्द ही उत्तर कोरिया में परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया पर काम शुरू हो जाएगा। ट्रंप ने जहां किम से मिलने पर खुशी जाहिर की तो वहीं किम ने भी इस मुलाकात को सराहते हुए बीते हुए कल को भूलने का वादा किया।
Trumpet pleased with Kim, Dictator committed to nuclear disarmament
एएफपी के मुताबिक, साझे दस्तावेज में किम ने जहां पूर्णत: परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतबिद्धता जताई है, तो वहीं बदले में अमेरिका ने प्योंगयांग को सुरक्षा गारंटी दी है। दस्तावेज के मुताबिक अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच अब रिश्तों का नया अध्याय शुरू होगा। वार्ता खत्म होने के बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान पर हस्ताक्षर किए। संयुक्त बयान पर मीडिया से बात करते समय ट्रंप ने कहा कि हम दोनों काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या उत्तर कोरिया 100 प्रतिशत परमाणु हथियार छोड़ देगा तो उन्होंने जवाब दिया, ‘यह बहुत व्यापक समझौता है। जल्दी ही परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया पर काम शुरू होगा।’ दोनों नेताओं के भविष्य में दोबारा मिलने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘हम दोबारा मिलेंगे और कई बार मिलेंगे।
किम जोंग ने भी इस ऐतिहासिक मीटिंग की सराहना करते हुए बीते हुए कल को भूलने का वादा किया और कहा कि दुनिया एक बहुत बड़ा बदलाव देखेगी। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि परमाणु निरस्त्रीकरण के एवज में उत्तर कोरिया को अमेरिका ने क्या प्रस्ताव दिया है। दोनों ही नेताओं ने इस पक्ष पर कोई चर्चा नहीं की। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह किम जोंग उन को वाइट हाउस आने के लिए निमंत्रण देंगे तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘बिल्कुल’। ट्रंप ने किम को बेहद क्षमतावान व्यक्ति भी बताया।