जीएसटी नहीं भरने वालों पर पहले नरमी, अब हो रही बड़ी कार्रवाई की तैयारी

0
193

नई दिल्ली। लागू होने के बाद शुरूआती दिनों में रिटर्न दाखिल न करने वालों के प्रति नरम रुख अख्तियार करने के बाद सरकार अब सख्ती करने जा रही है। जो व्यापारी समय पर रिटर्न नहीं भरकर टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
First softening on those who did not fill GST, now preparing for bigger action
सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड आॅफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स (सीबीआइसी) के सदस्य और मामलों के प्रभारी महेन्द्र सिंह ने आठ जून को सभी प्रधान मुख्य आयुक्तों और मुख्य आयुक्तों को पत्र लिखकर पूछा है कि रिटर्न दाखिल न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ अब तक उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र में क्या कार्रवाई की।

सिंह ने यह पत्र इसलिए लिखा है क्योंकि पिछले दिनों में फील्ड अधिकारियों को दो बार जानकारियां भेजने के बावजूद अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि रिटर्न दाखिल न करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है। असल में सीबीआइसी ने इन अधिकारियों को उन व्यापारियों की जानकारी भेजा है जिन्होंने रिटर्न आर-1 और आर-3बी दाखिल नहीं किए हैं।

सीबीआइसी ने इनके खिलाफ ज्यादा दखलंदाजी से बचते हुए आवश्यक कार्रवाई करने और इसकी रिपोर्ट बोर्ड को भेजने को कहा था। लेकिन कई जोन से इस तरह की रिपोर्ट अब तक नहीं मिली। यही वजह है कि सिंह ने अब यह पत्र भेजकर रिटर्न दाखिल न करने वालों के खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई का निर्देश दिया है। अब ऐसे व्यापारियों को नोटिस जारी होने से लेकर कई तरह की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

उल्लेखनीय है कि सीबीआइसी की सख्ती के बाद भुवनेश्वर जोन के अधिकारियों ने रिटर्न न भरने वाले 10 हजार व्यापारियों से भारी भरकम 280 करोड़ रुपये भी वसूल लिया है। इन व्यापारियों ने रिटर्न आर-3बी दाखिल नहीं किया था। सीबीआइसी के अधिकारियों ने व्यापारियों को नोटिस जारी किए थे।

अधिकारियों का यह कदम इसलिए अहम है क्योंकि बड़ी संख्या में व्यापारी देने से बचने की कोशिश में रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं। लागू हुए लगभग एक साल होने को है फिर भी बड़ी संख्या में व्यापारी निर्धारित तिथि तक अपना आर-3 फार्म नहीं भरते हैं। इस साल मई में लाख व्यापारियों ने ही रिटर्न भरा है।