पेट्रोल-डीजल की गिरती कीमतों पर लगा ब्रेक, आज भी नहीं बदलीं कीमतें

0
369

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते दिन पेट्रोल एवं डीजल की गिरती कीमतों पर ब्रेक लग गया था। आज भी राजधानी समेत देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं। इससे पहले बीते 14 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक कम हुए हैं।
Petrol, diesel prices fall, prices still not changed
गौरतलब है कि सरकार यह लगातार कह रही है कि वो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए एक दीर्घकालिक समाधान तलाश रही है। वहीं विपक्ष के साथ-साथ सरकार के कुछ सदस्य भी पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कह चुके हैं।

यहां है दिल्ली से भी सस्ता पेट्रोल: वहीं अगर बात की जाए कि किन शहरों में पेट्रोल दिल्ली से भी सस्ता है, उनमें अगरतला में भाव 72.22 रुपये प्रति लीटर, सिलवासा में 74.35 रुपये प्रति लीटर, आईजोल में 72.34 रुपये प्रति लीटर, दमन में 74.28 रुपये प्रति लीटर, भुवनेश्वर में 75.25 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़ में 73.51 रुपये प्रति लीटर, गांधीनगर में 75.74 रुपये प्रति लीटर, पंजिम में 70.43 रुपये प्रति लीटर और कोहिमा में 74.91 रुपये प्रति लीटर हैं।

पेट्रोल का बीते 14 दिनों का हाल: अगर बीते 14 दिनो की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया था। 29 मई 2018 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 78.43 रुपये थे जबकि 12 जून 2018 को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.43 रुपये तक जा पहुंची है। डीजल का बीते 14 दिनों का हाल: अगर बीते 14 दिनों की बात करें तो दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 1 रुपये 46 पैसे तक कम हो चुकी है। 29 मई 2018 को दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 69.31 रुपये थी, वहीं 12 जून 2018 को एक लीटर डीजल की कीमत 67.85 रुपये हो गई।