टोरंटो। कनाडा में एक 12 साल के लड़के को सलाद इतना नापसंद था कि जब घर में उसे यह परोसा गया तो इसकी शिकायत के लिए उसने इमर्जेंसी नंबर पर पुलिस को फोन कर दिया। बच्चे ने एक बार नहीं बल्कि 2 बार इमर्जेंसी नंबर 911 पर फोन किया। उसने 911 पर कॉल करके शिकायत की कि उसके पैरंट्स में से एक ने सलाद बनाया है जो उसे बिलकुल भी पसंद नहीं है।
An aggrieved child, who was called by the parents to serve salad, called the police
जब तक पुलिस बच्चे के घर पहुंचती, तब तक उसने दोबारा फोन करके पूछा कि पुलिस कब तक उसके घर पहुंच रही है। कनाडाई न्यूज वेबसाइट सीबीसी के मुताबिक नोवा स्कोटिया में पुलिस ने मंगलवार रात को 911 पर एक इमर्जेंसी कॉल रिसीव किया, जिसमें एक बच्चे ने सलाद परोसे जाने की शिकायत की थी।
पुलिस ने इस मौके का इस्तेमाल अभिभावकों को जागरूक करने के तौर पर किया कि बच्चों को यह सही से बताया जाए कि 911 नंबर पर कॉल किन परिस्थितियों में करना चाहिए। पुलिस बच्चे के पास पहुंची और उसे न सिर्फ सलाद के फायदों के बारे में समझाया बल्कि यह भी बताया कि 911 पर किन परिस्थितियों में फोन करना चाहिए। पुलिस ने बच्चे के मां-बाप को भी इस बारे में समझाया।
एक पुलिस अफसर हचिन्सन ने बताया कि सिर्फ इमर्जेंसी के मामलों में ही 911 पर फोन करना उचित है। उन्होंने बताया कि सिर्फ बच्चे ही नहीं, माता-पिता भी 911 का दुरुपयोग करते हैं। हचिन्सन ने बताया कि उन्हें ऐसे भी फोन मिलते हैं कि टीवी रिमोट नहीं मिल रहा है या रेस्तरां में समय पर आॅर्डर सर्व नहीं हो रहा है। पुलिस अफसर ने बताया कि एक बार एक माता-पिता ने 911 पर इसलिए फोन कर दिया कि उनका बच्चा उनके पंसद का हेयरकट नहीं करवाया था।