बिहार के आश्रय गृह में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, शिकायत मिलने के बाद हुई कार्रवाई

0
302

नई दिल्ली: बिहार में मुजफ्फरपुर स्थित एक आश्रय गृह को सील कर वहां से 46 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आज बताया कि आश्रय गृह में सेक्स – रैकेट चलाए जाने की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई है. बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस संबंध में सूचना मिलने पर हाल ही में निरीक्षण किया था.
Sex racket busted in Bihar’s shelter home, action taken after receiving complaint
आश्रय गृह के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंत्रालय ने ट्वीट किया , मुजफ्फरपुर में लड़कियों के एक आश्रय गृह में सेक्स रैकेट चलाए जाने संबंधी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हमने उसकी बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग से जांच कराई.

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को 12 जून को भेजे गये पत्र में बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष हरपाल कौर ने बताया कि 46 नाबालिग लड़कियों को अन्य आश्रय गृहों में भेजा गया है. उनकी काउंसलिंग की जा रही है. मंत्रालय ने लोगों से सतर्क रहने और कोई भी संदेह होने पर शिकायत करने को कहा है. उसने बिहार के सभी जिलाधिकारियों को आश्रय गृहों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है.