शशी कुमार केसवानी
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस 3’ का सलमान के फैन्स को इंतजार था। सलमान खान ने अपनी फिल्म रेस 3 खास ईद के मौके पर रिलीज की है। जैसा हमेशा करते हैं फिल्म में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब और डेजी शाह हैं। मल्टीस्टार्स इस फिल्म को लेकर जहां लोग काफी एक् साइटेट थे।
वहीं फिल्म रिलीज होने के बाद रेस 3 को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक दूसरे के खिलाफ हर वक्त साजिशों बुनते नजर आते हैं। लेकिन फिल्म में सलमान अपनी टेढी चाल वाली नेकियों से सबका दिल जीत लेते हैं। रेमो डिसूजा के नर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों के अलावा फिल्म क्रिटिक्स का भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। जेसे हमेशा होता है आपको बता दें की फिल्म पहला शो 7 बजे से शुरू किया गया है।
फिल्म काइट्स के बाद सलमान की रेस 3 ऐसी फिल्म है जिसका शो मॉर्निंग में 7 बजे फैन्स के लिए लगाया गया है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में सलमान खान ‘सिकंदर’ का किरदार निभा रहे हैं। कई जने माने पत्रकार फिल्म के बारे में अपने इंस्टाग्राम व ट्विटर हेंडिल पर फिल्म की तारीफ के पुल बाँध दिये हें। पर ऐसा कुछ हें नही।
देखना अब ये है कि सलमान खान की फिल्म को बदले में दर्शकों का कितना प्यार मिलता है। रेस वन और टू जिस तरह की फिल्में थीं यह भी लगभग उसी तरह की फिल्म है, जिस तरह की सलमान खान की फिल्में रहती हैं वैसी इसमें कुछ नया नहीं है, पर एक बार पिक्चर देखी जा सकती है।