बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार के भविष्य को लेकर सवाल पर मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि कम से कम 2019 के लोकसभा चुनाव तक तो उन्हें कोई छू नहीं सकता है. उन्होंने कहा, यह गठबंधन सरकार स्थिरता से चलेगी. मैं जानता हूं कि एक साल तक मुझे कोई छू नहीं सकता. मैं कम से कम एक साल, लोकसभा चुनाव होने तक यहां रहूंगा. तब तक मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता.
CM of Karnataka- No threat to my government till the Lok Sabha elections in 2019
कुमारस्वामी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जो वक्त मिला है उसमें वह शांत नहीं रहेंगे और राज्य के हित में फैसले लेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपना वक्त नहीं गंवाएंगे और काम पर ध्यान देंगे क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि राज्य का सर्वांगीण विकास हो. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह कर्ज माफ करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और जल्द इसकी घोषणा करेंगे.
कुमारस्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में कहा, प्रिय किसान कर्ज माफी पर कोई भ्रम नहीं है. कर्ज माफी के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि अधिकतम किसानों को इसका फायदा मिले. मैं प्रक्रियाओं पर काम कर रहा हूं और जल्द इसकी घोषणा करूंगा.
बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी की ढाई दिन की सरकार के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार का गठन किया था. जिसके बाद से ये कायास अब तक लगाए जा रहे हैं कि यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. मगर कुमारस्वामी लगातार इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि उनकी सरकार अभी चलती रहेगी.