रेप की घटनाओं पर सख्त हुआ चीन, अब पुरुष कैब ड्राइवर रात 10 बजे के बाद नहीं बैठाएंगे महिलाओं को

0
311

पेइचिंग। भारत में जहां कैब में महिलाओं के साथ आए दिन छेड़छाड़ और बलात्कार के मामले सामने आने के बावजूद कोई सख्ती नजर नहीं आ रही, वहीं हमारे पड़ोसी देश चीन की राजधानी पेइचिंग में ऐसी घटनाओं के बाद अब नियम बेहद कड़ कर दिए गए हैं। अब कार-पूलिंग सर्विसेज के पुरुष ड्राइवर रात 10 बजे के बाद महिला यात्रियों को पिक नहीं कर सकते।
China, hard on rap incidents, now the male cab driver will not sit after 10 o’clock in the night
यह नियम हाल ही में टैक्सी के अंदर महिलाओं से रेप के दो मामले सामने आने के बाद लागू किया गया है। यहां, ध्यान देनेवाली बात यह है कि पेइचिंग में इस नियम को लागू करने के लिए पर्याप्त महिला ड्राइवर्स हैं, जो पुरुषों की कमी को पूरा कर सकती हैं।

स्थानीय सरकार ने रेप की घटना सामने आने के बाद कैब सर्विस को ही बंद कर दिया था। हालांकि, यह सर्विस अब वापस शुरू हो गई है लेकिन बेहद कड़ी निगरानी में। कैब सर्विस कंपनी डीडी अब सेम सेक्स रूल लागू करना होगा और साथ ही रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक डीडी कैब सर्विस नहीं मिलेगी।

एक 21 साल की महिला फ्लाइट अटेंडंट को एक टैक्सी ड्राइवर ने रेप के बाद बेरहमी से मार डाला था। यह ड्राइवर कथित तौर पर अपने पिता की कैब और अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था। एक अन्य मामले में, पुलिस ने पेइचिंग से एक गांव की तरफ जा रही महिला के रेप के आरोप में 35 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है।

दूसरे मामले में ड्राइवर ने एक सुनसान जगह पर गाड़ी रोकी, लेकिन 22 वर्षीय महिला कैब पैसेंजर को शक हुआ और उसने अपने माता-पिता को फोन कर दिया। ड्राइवर महिला को खींचकर पीछे की सीट पर ले गया लेकिन पीड़ित महिला के परिवारवाले उसी वक्त वहां पहुंच गए और आरोपी शख्स को बिना पैंट पहने ही वहां से भागना पड़ा। हालांकि, घटना के अगले दिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया।