चंडीगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना: बच्चे को नोच-नोच कर खा गए कुत्ते

0
347

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. शहर के एक पार्क में खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. पुलिस ने आज बताया कि घटना कल की है. घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली पलसोरा निवासी महिला अपने चार बच्चों को पार्क में खेलने के लिए छोड़कर कर काम करने चली गयी थी.
A heart-thrashing incident in Chandigarh: Dogs scrambled by the child
इसी दौरान कुत्तों ने बच्चों पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि तीन बच्चे तो भागने में कामयाब रहे, लेकिन छोटा होने के कारण डेढ़ साल का आयुष भाग नहीं पाया और कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोच-नोच कर घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस बच्चे को सरकारी अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया.

इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और आवारा कुत्तों की समस्या से न निपटने के लिए उन्होंने स्थानीय निकाय अधिकारियों को जिम्मेदार बताया. नागरिकों का कहना है कि चंडीगढ़ के मध्य और दक्षिणी हिस्से में रहने वाले लोग पार्कों में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से बहुत परेशान हैं. कुत्तों के कारण लोग और बच्चे इन पार्कों में नहीं जा पाते.

उन्होंने बताया कि पहले भी कुत्तों ने कई लोगों को काटा है. सेक्टर 49 निवासी बलदेव चंद का कहना है कि हमें अपने बच्चों को बाहर खेलने भेजते हुए डर लगता है. हमारे घरों के आसपास के पार्क आवारा कुत्तों से भरे हुए हैं. हम बच्चों को अकेले खेलने के लिए बाहर नहीं भेज सकते.