यूपी के हापुड़ में उड़ी गोकशी की अफवाह, दो लोगों को पीट-पीट कर किया अधमरा, एक की मौत

0
243

लखनऊ: यूपी के हापुड़ के पिलखुआ थाना क्षेत्र में गोकशी के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर दो लोगों को अधमरा कर दिया. इसमें से एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. मरने वाले शख्स की पहचान 45 वर्षीय कासीम के रूप में हुई है.
Uri Gokshi rumored in Hupud of UP, beaten by two people, dumbfounded, one killed
वहीं 65 वर्षीय समयुद्दीन को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है.  पुलिस ने बताया कि पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के बझेड़ा खुर्द गांव में सोमवार शाम एक मामूली विवाद को लेकर कुछ ग्रामीणों ने दो लोगों को को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के सिलसिले में गौकशी की अफवाह गलत थी.

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को गंभीर हालत में एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां कासिम नाम के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति समयुद्दीन का इलाज चल रहा है. पिलखुवा डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल की टक्कर के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके चलते आरोपियों ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की पिटाई कर दी थी.

इस मामले में 25 लोगों को नामजद किया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि गौकशी की अफवाह गलत थी. यह माहौल बिगाड़ने की साजिश थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित परिवार का कहना है कि गोकशी के शक में यह हत्या हुई है. परिवार का दावे को हिंसा के बाद जारी एक वायरल वीडियो से पुष्टि होती है. एक मिनट के वीडियो में कसीम मैदान में लेटा हुआ है और उसके कपड़े फटे हुए हैं. वह दर्द की वजह से चिल्ला रहा है और हमलावरों से पीछे हटने और पानी देने को कह रहा है.