भोपाल। चुनावी साल में कांग्रेस प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रोजगार न होने से युवा मौत को गले लगा रहे हैं, जबकि सरकार युवाओं को रोजगार देने का वादा कर रही है।
Kamal Nath talks on the government attack: If youth gets jobs in the country then do not die
कमलनाथ ने प्रदेश में बेरोजगारी के आंकड़े व युवाओं की बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले साढ़े चौदह वर्षों से भाजपा की सरकार है। चुनाव के पूर्व भाजपा ने सरकार आने पर प्रतिवर्ष दो लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन, आज युवा रोजगार के मामले में मध्यप्रदेश की स्थिति इतना भयावह हो चुकी है कि युवा मौत को गले लगा रहा है।
उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में यह सरकार नाराज युवाओं को लुभाने के लिए युवा मेले आयोजित करने की योजना बना रही है। जबकि वास्तविकता यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अभी कुछ दिन पूर्व ही युवाओं को सरकारी नौकरी छोड़ स्वरोजगार से जुड़ने की सलाह दे चुके हैं।
कमलनाथ ने बेरोजगारी के आंकड़े रखे जनता के सामने
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश युवाओं की आत्महत्या के मामले में देश में शीर्ष पर है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार पिछले 15 वर्षों में 1874 और वर्ष 2016 में 579 युवाओं ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर ली। पिछले 13 वर्षों में बेरोजगारी के कारण आत्महत्याओं की घटना में 20 गुना की वृद्धि हुई है। प्रतिदिन औसतन दो युवा आत्महत्या कर रहे हैं।
जबकि पिछले दो वर्षों में बेरोजगारी 53 प्रतिशत बढ़ी है। शिवराज सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण में वर्ष 2016 में 11.24 लाख पंजीकृत बेरोजगारों में से मात्र 422 लोगों को रोजगार देने का दावा किया गया, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। कमलनाथ ने कहा कि यह सारे आंकड़े चौंकाने वाले हैं, जो विकास व वास्तविकता की पोल खोल रहे हैं। उन्होंने इन आंकड़ों पर सीएम शिवराज से जवाब भी मांगा।