शेजल्ज प्रेजिडेंट के स्वागत में खड़े जवान को आया चक्कर, पीएम ने पूछा हालचाल

0
174

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सेशल्ज के राष्ट्रपति डैनी फॉरे के स्वागत के लिए राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे। तेज गर्मी और लगातार धूप के कारण इस दौरान प्रेजिडेंट के स्वागत के लिए खड़े इंडियन एयरफोर्स के एक गार्ड की तबीयत बिगड़ गई। लू लगने के कारण स्वागत समारोह के दौरान गार्ड गिर पड़े। पीएम मोदी ने रुककर गार्ड के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
Seeking the arrival of the Shezels Presidency, the PM asked the movement
सेशल्ज के प्रेजिडेंट डैनी फॉरे भारत दौरे पर पहुंचे हैं। उनका औपचारिक स्वागत राष्ट्रपति भवन में किया गया। इस दौरान चिलचिलाती धूप में खड़े रहने के कारण भारतीय वायु सेना के एक गार्ड की हालत खराब हो गई और वह गिर पड़े। पीएम मोदी ने गार्ड से तबीयत के बारे में पूछा।

इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति भवन में सेशल्ज के राष्ट्रपति का स्वागत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। डैनी फॉरे ने सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प भी चढ़ाए। फॉरे ने भारत और सेशल्ज के संबंधों को अहम बताते हुए कहा कि मैं आज एक महान देश में खड़ा हूं। भारत और सेशल्ज के बीच संबंध महत्वपूर्ण हैं और हम इन्हें नई ऊंचाई तक ले जाना चाहते हैं।