जबलपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत चयनित तीन शहरों की घोषणा पूर्व में ही हो गई थी। जिसमें मप्र के इंदौर और भोपाल पहले दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं अन्य शहरों की सूची शनिवार रात को जारी की गई है। जिसमें जबलपुर नगर निगम को 25 वीं रैंक मिलने पर महापौर डॉ स्वाती सदानंद गोडबोले ने नागरिकों का आभार व्यक्त किया है।
Improved ranking of Jabalpur in hygiene survey, now comes at 25th place
देश के 4203 शहरों के बीच हुए कड़े मुकाबले में जबलपुर नगर निगम ने 25 वीं रैंक प्राप्त की है। भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी सूची में जबलपुर ने 25वें स्थान पर जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है। जबलपुर नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की सूची में अपना स्थान बनाने के लिए 6 महीने तक अथक परिश्रम, नवाचारों और नागरिकों की सहभागिता से स्वच्छता के क्षेत्र में अनेक कार्य किये गए थे।
महापौर डॉ स्वाती सदानंद गोडबोले ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को नंबर वन बनाने का लक्ष्य लेकर कार्य किया गया था। जिसमें नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ही शहर के सम्माननीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, बुद्धिजीवियों के अलावा विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, व्यापारिक संगठनों का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के सहयोग से ही जबलपुर नगर निगम ने 4203 शहरों में 25 वां स्थान प्राप्त कर पाया है।
शहर को नंबर वन बनाने पर फोकस
महापौर ने कहा है कि देश के 4203 शहरों में 25वीं रैंक प्राप्त करने का सौभाग्य मिलने के बाद हमारी टीम बेहद उत्साहित है और आने वाले समय में शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने पर खास ध्यान दिया जाएगा। निगमायुक्त चंद्रमौलि शुक्ला ने आशा व्यक्त की है कि शहर के सभी वर्गों का सहयोग लेकर इस बार भी स्वच्छता के क्षेत्र में अनेक सकारात्मक प्रयास किये जायेंगे ताकि शहर को नंबर वन का दर्जा दिलाया जा सके।