बकरें को मौत के घाट उतारने वाले युवकों को पुलिस पहुंचाया सलाखों के पीछे

0
1247

मुरैना। अभी हाल ही में मुर्गे की हत्या का मामला थाने में दर्ज होने को लेकर सुर्खियों में रहा मुरैना एक बार फिर बकरे की मौत को लेकर सुर्खियों में है, दो युवकों ने जबरन बकरा छीनकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो लोगों पर मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Behind the bars, police dispatched youths who killed the goats
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बकरे का मांस और खाल बरामद किया है। दरअसल मुरैना के सिविल लाइन थाना इलाके के कैथोदा गांव निवासी एक युवक अपनी बकरियों को चराने के लिए जंगल में ले गया था, तभी एक युवक अपने नाबालिग साथी के साथ वहां पहुंचा और बकरे को जबरन ले जाने लगा, जब युवक ने उन्हें रोकना चाहा तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर बकरा छीन ले गए।

युवक ने यह सब वाकया घर जाकर अपने पिता को बताया, उसका पिता जब तक इसकी सूचना देने पुलिस थाने पंहुचा, तब तक आरोपियों ने बकरे को मौत के घाट उतार दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के पास से बकरे का मांस और खाल बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार वह इसे पकाने की तैयारी कर रहे थे।