बालटाल में भारी बारिश, जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों को रोका

0
403

श्रीनगर। भारी बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर में बुधवार से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। बालटाल में हुई भारी बारिश के बाद श्रद्धालुओं को आगे के रास्ते पर जाने से फिलहाल रोक दिया गया है। अब तक की सबसे कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा बुधवार से शुरू हुई थी। इस बार 1.96 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
Heavy rains in Baltal, prevent Amarnath pilgrims in Jammu and Kashmir
यात्रा के लिए 2,995 श्रद्धालुओं का पहला जत्था जम्मू से रवाना हुआ था। इनमें से 1091 यात्री बालटाल, वहीं 1904 यात्री पहलगाम स्थित बेस कैंप से होते हुए पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। गांदरबल जिले के डेप्युटी कमिश्नर डॉ. पीयूष सिंगला ने बताया, ‘हम भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के लगातार संपर्क में हैं। हालात पर हमारी पैनी नजर बनी हुई है।’ वहीं यात्रियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यात्रा शुरू करने की इजाजत मिल जाएगी।

भारी बारिश से यात्रा मार्ग पर फिसलन
बुधवार रात से हो रही भारी बारिश के बाद बालटाल और पहलगाम दोनों ही मार्गों पर फिसलन है। ऐसे में श्रद्धालुओं और वाहनों को आगे ले जाना मुश्किल और जोखिम भरा है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे यानी शनिवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा का कड़ा इंतजाम
इस बीच आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस, एनडीआरएफ और सेना के 40 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। ड्रोन कैमरों और मोटरसाइकल स्क्वॉड की तैनाती के अलावा पहली बार रेडियो फ्रिक्वेंसी टैग से वाहनों की ट्रैकिंग की जा रही है। केंद्रीय पैरा मिलिटरी फोर्स के 25000 से ज्यादा जवानों के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के 15000 जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

पिछले साल 8 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबल पैनी निगरानी रख रहे हैं। अधिकारियों का कहा है कि नैशनल हाईवे-44 पर तीन संवेदनशील जगहों पर सुरक्षाबलों की संख्या दोगुनी की गई है। सीआरपीएश के एक कमांडेंट का कहना है, ‘हमने एयरपोर्ट और बाकी जगहों पर हेल्प डेस्क बनाई है, जहां से श्रद्धालुओं को यात्रा के रूट और अन्य जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है।’