व्यवस्थाओं का जायजा लेने कबीर की मजार पहुंचे योगी को टोपी पहनाने की की कोशिश

0
280

मगहर। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। उनके यहां पहुंचने से पहले बुधवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। वह कबीर की मजार पर व्यवस्थाएं देखने पहुंचे। इस दौरान उन्हें पहनने के लिए टोपी दी गई लेकिन उन्होंने टोपी पहनने से इनकार कर दिया।
Yogi reached Kabir’s mazar to take stock of the arrangements, refuses to wear hat
योगी का यह विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मगहर पहुंचने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। योगी शाम को यहां कबीर की मजार पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने मजार के अंदर प्रवेश किया मजार के संरक्षक ने उन्हें तत्काल एक टोपी उठाकर दी।

जैसे ही संरक्षक योगी के सिर पर टोपी पहनाने लगे सीएम ने झट से हाथ लगाकर टोपी पहनने से इनकार कर दिया। संरक्षक को पहले लगा कि शायद वह उनके हाथ से टोपी नहीं पहनना चाहते तो उन्होंने योगी के हाथ में टोपी दी ताकि वह पहनें लेकिन योगी ने टोपी नहीं ली। उन्होंने दो बार योगी के हाथ में टोपी थमाने का प्रयास किया लेकिन योगी ने उन्हें दो बार इनकार करके हाथ जोड़ लिए।

संरक्षक समझ गए कि योगी टोपी नहीं पहनना चाहते हैं तो उन्होंने टोपी हटा दी। हालांकि योगी के लिए स्पेशल भगवा रंग की नई टोपी लाई गई थी जिसे उन्होंने पहनने से इनकार कर दिया।