मंदसौर। रोजाना की तरह वह उस सुबह भी तैयार होकर स्कूल जाने के लिए निकली थी, बस में सवार होकर उसने मां को टाटा किया और अपने भविष्य को मुकम्मल करने के लिए चल पड़ी। लेकिन देर शाम तक वह वापस घर नहीं पहुंची तो उसके मां-बाप की धड़कनें बढ़ने लगीं। तब पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करायी गयी, फिर भी कहीं पता नहीं चला, उसके अगले दिन वह बदहवाश हाल में झाड़ियों में मिली। जिसे इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है।
A heartbreaking incident in Mandsaur: The eight-year-old raped, then thrown into the bushes
दरअसल, 8 साल की छात्रा का स्कूल से आते वक्त एक अनजान युवक ने अपहरण कर लिया, फिर उसका यौन शोषण किया और गले पर चाकू से वार करके वहां से फरार हो गया। दो दिन तक चली खोजबीन के बाद बच्ची गंभीर रूप से घायल अवस्था में झाड़ियों में मिली है, जिसे इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है। उधर पुलिस ने बच्ची के परिजनो की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इरफान उर्फ भैयू मेव पिता जहीर खान उम्र 20 साल है, जो हम्माली का काम करता था।
जानकारी के मुताबिक, स्कूल की छुट्टी के बाद जब बच्ची घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने स्कूल पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि बच्ची स्कूल की छुटटी के बाद से ही गायब है। पुलिस को शिकायत करने के बाद परिजनों ने पूरे शहर में खोजबीन की। काफी देर बाद वह मंदसौर के एक किले के पीछे गेट के पास रात में एक बजे मरणासन्न हालत में मिली।
इस घटना की तफ्तीश में पता चला कि इरफान ने ही स्कूल की छुट्टी के बाद उसका अपहरण किया था, अपहरण करने के बाद वह बच्ची को पुराने किले के पीछे ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, पीड़िता उसकी घिनौनी करतूत को उजागर न कर दे इसलिए उसने बच्ची की हत्या करने के इरादे से चाकू से कई वार किए, इसके बाद उसका गला रेतकर मौके से फरार हो गया था।
घटना के करीब 12 घंटे बाद गंभीर रूप से घायल बच्ची मौके पर ही पड़ी रही। रात एक बजे किसी तरह घटना स्थल पर पहुंचे उसके परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में होने के चलते इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची की जान बच गई है जोकि अभी खतरे से बाहर है।
शहर में मौन जुलूस का आयोजन
मंदसौर पुलिस के अनुसार, जिस आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कृत्य कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया है, वह पहले से अपराधी है, जिसके खिलाफ मंदसौर कोतवाली में दो अन्य अपराध भी दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार दुष्कृत्य के दौरान बच्ची के साथ दरिंदगी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लिहाजा मासूम के शरीर पर कई जगह गहरे घाव हैं। वहीं शहर में कई जगह थोड़ी देर बाद मौन जुलूस का आयोजन किया गया है।
आरोपी को फांसी देने की मांग
शहर के एक स्कूल में तीसरी में पढ़ने वाली मासूम के साथ हुई इस अमानवीय घटना से पूरे शहर में आक्राश है, जिसके चलते शहर के कई स्थानों पर हिंसा की आशंका के चलते पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर आरोपी के अल्पसंख्यक होने के कारण मुस्लिम समाज ने भी पुलिस से बस ड्राइवर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं शहर भर के स्कूली बच्चों ने दरिंदगी करने वाले आरोपी को फांसी देने की मांग की है।